Apply for CG Board 2020 Rechecking/ ReTotalling and PhotoCopy of Answer Sheet Online | CGBSE Online Form to Apply for Re-Evaluation, Re-Totalling Form Fee | Last Date Registration at www.cgbse.nic.in
Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) has issued Press Vigyapti on 24 June 2020 regarding RT/RV/PC application form. CG Board inviting online application from 12th Board and High School students for Verification of Marks obtained through Revaluation/ Rechecking or Re-totalling of answer sheets. The CGBSE 10th 12th Board 2020 result is now available at www.cgbse.nic.in.
The CGBSE Senior Secondary (Science/ Arts/ Commerce/ Humanities) Subject wise MERIT LIST 2020 is now available. The SarkariMama.com website is now providing complete information ie. Fees/ Important Dates/ Reappear Online Form/ Subject wise Compartment Forms etc.
CGBSE Class X and XII Re-Total/ Re-Eval/ Photo Copy
Article About | Re-Totalling Re-Evaluation Photo Copy of Answer Sheet |
Board | Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) |
Press Release | 24 June 2020 (Download) |
Class | 10th and 12th Board |
Website | https://results.cg.nic.in/ https://cgbse.nic.in/ |
प्रेस विज्ञप्ति
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी/ व्यवसायिक परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 23 जून 2020 को मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी कर दिया गया|
अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित दिनांक से 15 दिवस के अंदर दिनांक 8 जुलाई 2020 तक Re-Totalling/ Re-Evaluation मूल्यांकन/ उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति अवलोकन हेतु तीनों प्रक्रिया के लिए अथवा किन्हीं दो प्रक्रिया के लिए अथवा किन्हीं 1 प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं|
अभ्यार्थी स्वयं मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- इसके लिए सर्वप्रथम प्रार्थी को मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में जाकर कि अपना Roll Number Submit.
- परीक्षाफल में दिए गए “RV/ RE/ PC” क्लिक फॉर के Apply बटन पर क्लिक करना होगा|
- इसके पश्चात Re-Totalling/ Re-Evaluation दिखाई देगा जिसमें अभ्यार्थी पश्चात अभ्यार्थी अपना पत्र व्यवहार का पता प्रविष्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- इसके पश्चात अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का पूर्वी दिखाई देगा किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अभ्यर्थी द्वारा EDIT Button Click करें आवेदन में आवश्यक सुधार किया जा सकेगा|
- अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र Preview के मिलान उपरांत Confirm Button पर क्लिक कर शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करेगा|
- ऑनलाइन भुगतान होने के उपरांत अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रति मुद्रण कर सकता है| इसके अतिरिक्त अभ्यार्थी एक प्रक्रिया के लिए निर्धारित प्रारूप मंडल वेबसाइट से प्राप्त कर जिला, तहसील एवं विकास खंड के अग्रणी संस्थाओं में भी निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकता है| निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे|