कोरोना वायरस: जल्द ही पूरे बिहार में लोक डाउन के आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे

Bihar Lockdown due to Corna Virus -CM Nitish Kumar is taking high level meeting. After Rajasthan, Punjab, Haryana, Uttarakhand, Bihar will be lockdown due to Coronavirus.

जैसा कि आपको पता है कोरोना वायरस पूरे भारत में फैल गया है और लगभग 375 मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित हैं| भारत की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को 22 मार्च 2020 को सुबह 7:00 बजे से शाम के 9:00 बजे तक “ जनता कर्फ्यू” का पालन करने को कहा है|

भारत में छटा मरीज जो कि कोरोनावायरस से मृत्यु हुई है वह बिहार से ही है| इसके चलते बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और कोरोना वायरस फैलने से बचाने के लिए बिहार को भी लॉक डाउन करने की पूरी तैयारी कर ली गई है|

Update: 7 Dead due to Cornavirus – Gujarat (Surat) 67 year old women died today.

हालांकि, जनता अभी सरकार के दिशा-निर्देश एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के द्वारा पूर्णा वायरस से बचाव के तरीके का पालन कर रहे हैं| लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है वैसे वैसे पूर्णा वायरस की मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं इसका सीधा कारण यह है पूर्णा वायरस से ग्रसित आदमी का पता 14 दिन में चलता है| तभी आपने सुना होगा कि आपको लगभग 2 वीक घर के अंदर रहना है| जिससे कि यह निश्चित हो जाएगा कि आपने कोरोनावायरस नहीं है और आप किसी के संपर्क में नहीं आए हैं और आप पूर्णत सुरक्षित हैं|

जैसा कि आपको पता है अभी तक पूरे देश में 75 जिलों में लोग के आदेश दे दिए गए हैं |इसमें राजस्थान सबसे पहला राज्य है जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिए की राजस्थान 22 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक आंशिक रूप में लोग डाउन रहेगा और दवाई की दुकान, ग्रॉसरी, दूध इत्यादि के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी|

  • इसके बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी आदेश दिए हैं और पंजाबी कि 30 मार्च 2020 तक लोग डाउन है|
  • उत्तराखंड में भी लोग डाउन का आदेश दे दिया गया है और वहां पर भी 31 मार्च 2020 तक पूरा लॉक डाउन रहेगा
  • यदि हम हरियाणा की बात करें तो यहां पर भी 7 जिलों में पूरा लॉक डाउन कर दिया गया है|
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी सभी मंत्रियों के साथ में बैठक ले रहे हैं और बिहार में भी जल्द लोक डाउन का आदेश आएगा|

बिहार में लोक डाउन के आदेश आज यानी 22 मार्च 2020 को आ जाएंगे| अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रियों वह मुख्य सचिव के साथ दिशा निर्देश की तैयारी कर रहे हैं|

During a lockdown, the Govt confirms the following services remain active:  

  1. Hospitals & pharmacies
  2. Groceries/fruit/veg shops
  3. Milk supply booths
  4. Cooking gas supplies
  5. Bank/ATMs
  6. Telecom services
  7. E-commerce
  8. Limited public transport
  9. Food home-delivery

भारतीय रेल ने भी 31 मार्च 2020 तक अपनी सेवाएं बंद कर दी गई है और जिन्होंने भी ऑनलाइन टिकट, या फिर प्लेटफार्म पर टिकट लिया है उनका रिफंड/ कैंसिलेशन जल्दी ही उनके बैंक खाते में दे दिया जाएगा|

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x