Coronavirus Chhattisgarh Lockdown – Major Changes/ Updates & Service Open/ Close

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने राज्य में लोक डाउन के आदेश दे दिए गए हैं| छत्तीसगढ़ में लोक डाउन 31 मार्च 2020 तक रहेगा और इसमें केवल इमरजेंसी सुविधाएं खुली रहेंगी| छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राजेश बघेल ने अपने मुख्य सचिव व मंत्रियों के साथ में बैठक का किस का निर्णय लिया है|

  भारत में कहां-कहां लोग डाउन है

राजस्थान सबसे पहला राज्य है जहां पर लोग डाउन के आदेश दिए गए थे इसके बाद में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने को लेकर के बहुत सारे राज्यों में लोक डाउन धीरे-धीरे होने लगा है|

  1. राजस्थान
  2. पंजाब
  3. उत्तराखंड
  4. उड़ीसा
  5. छत्तीसगढ़
  6. उत्तर प्रदेश में कुछ जिला
  7. दिल्ली
  8. हरियाणा में कुल जिले  इत्यादि

जैसा कि आपको पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं 22 तारीख को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के आदेश दिए थे एवं शाम 5:00 बजे 5 मिनट के लिए घंटी बजाओ/ ताली बजाओ का पालन किया था| जैसे-जैसे कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं दूसरे राज्य भी लोक डाउन के आदेश दे रहे हैं|

 23 मार्च 2020- कोरोना वायरस की मुख्य खबरें

  1. महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में, 15 नए कोरोनावायरस के मामले आए हैं
  2.  10 से ज्यादा राज्यों में 31 मार्च 2020 तक लोग डाउन के आदेश
  3.  दिल्ली नोएडा बॉर्डर सील होने पर सड़कों पर लगी भीड़
  4.  गाजीपुर बॉर्डर पर भी गाड़ियों की भीड़ लगी हुई है
  5.  जम्मू कश्मीर में लोक डाउन होने से सभी दुकानें बंद हैं
  6.  देश के 22 राज्यों में चित्र जिलों के लोगों
  7.  उत्तर प्रदेश में 16 जिलों में लोक डाउन के आदेश- 25 मार्च 2020 तक लोग डाउन रहेगा
  8.  फरीदाबाद, गुरूग्राम में भी लोग डाउन के आदेश
  9.  राजस्थान में भी 28 लोगों में कोरोना पॉजिटिव
  10.  दिल्ली में 27 जनों को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं
  11.  आज से सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
  12.  मेडिकल सब्जी दूध की दुकानें खुली रहेंगी, बिजली, बैंक के दफ्तर भी खुले रहेंगे
  13.  5 जनों से ज्यादा एक जगह पर इकट्ठे होने पर होगी कानूनी कार्रवाई
  14.  विदेश से लौटे 35000 यात्रियों को 14 दिनों के लिए लोग डाउन/ आइसोलेशन में रखा जाएगा
  15.  बिहार में तीन पूर्ण पीड़ित एवं एक की मौत

कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी

  1.  दवाइयों की दुकान/ फार्मेसी खुली रहेंगी
  2.  दूध की दुकानें खुली रहेंगी
  3.   किराना दुकान खुली रहेंगी
  4.  बिजली विभाग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x