FAUG FAUJ nCore App Download FAUJ Game Install APK (FAUG) Beta Version by nCore Games: The Wait is over now, Indian PUBG FAUG Beta Version APK will be available to download and install by nCore Games. भारत का अपना पब्जी मोबाइल गेम डिवेलप हो रहा है इसकी जानकारी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से दी| इस मोबाइल गेम का नाम फौज है जो कि 100% भारत में बन रहा है और इसमें चीन का कोई भी निवेश नहीं है| यह गेमिंग एप nCore Games द्वारा बनाई जा रही है| फौज/फौजी मोबाइल गेम ऐप Android और Apple (iOS) स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी और यह App अक्टूबर महीने के अंत तक आ जाएगी| भारत सरकार ने चीन की 200 से अधिक मोबाइल एप्लीकेशन को Ban भारत के युवाओं को यह मौका दिया है कि वह “आत्मनिर्भर भारत” बने और उनसे बेहतर मोबाइल एप्लीकेशन Develop कर सकते है| जिससे कि BAN की हुई Apps से यूजर को कोई तकलीफ ना हो|
FubG game download apk – Indian FAUJ/ FauG Install APK in Mobile – Play Store Download FAUG nCore Mobile Shooting Game of India. FAU-G: Fearless and United Guards: Download FAUG Game App (26 Jan 2021) – Studio nCore Pvt. Ltd.
टिक टॉक बंद होने के बाद में भारत में कई टिक टॉक जैसी मोबाइल एप्लीकेशन आई है जैसे कि – चिंगारी, शेयर चैट, मौज, रोपोसो, MX टकाटक इत्यादि| भारत सरकार ने यह देख लिया कि भारत में कौशल और टैलेंट की कोई कमी नहीं है|
पब्जी जैसे अन्य गेम – फायर फ्लाई/ कॉल ऑफ ड्यूटी/ Fortnite एवं अन्य रॉयल बैटल गेम्स एबी प्लेयर पॉज गेम का हिस्सा/ डाउनलोड करेंगे|
Wikipedia FAUJ Game की जानकारी हिंदी में
Table of Contents
फौजगेम का डेवलपमेंट मई 2020 से ही शुरू हो गया था, तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर का नारा दिया और कहा की युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाएं और देश में खुद की डिवेलप की गई मोबाइल एप्लीकेशन, खिलौने, केमिकल, इंडस्ट्री के सामग्री, कंप्यूटर, चिप्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भारत देश में बने|
nCore Games ने मई महीने में फौज गेम डिवेलप करने का प्लान बना लिया और सितंबर 2020 तक बीटा वर्जन भी बनकर तैयार है|
nCore Games बेंगलुरु की मशहूर मोबाइल डेवलपमेंट कंपनी है जिसने की बाहुबली एवं अन्य बहुत सारे मोबाइल गेमिंग एप तैयार किए हैं| इस कंपनी का मुख्य काम मोबाइल पर गेम बनाना ही है|
कंपनी ने बताया है FAUJ गेम से जो भी पैसा आएगा उसका 20% भारत के वीर फंड में दिया जाएगा| यह फंड भारत के सैनिक जो की सीमा पर शहीद हुए हैं उनके परिवारों को मिलता है| ऐसी जानकारी मिल रही है 1 साल के अंदर पॉज गेम लगभग 100 करोड रुपए से भी ज्यादा कमा लेगी|
FAUJ Game क्या है?
FAUG Game एक मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है जो कि एंड्रॉयड और एप्पल के लिए डेवलप हुआ है| यह एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसमें की बहुत सारे खिलाड़ी एक साथ एक मैप पर टेररिस्ट/ एलियन अटैक को विफल करते हैं और उनको मार गिराते हैं| इस गेम में 5-7 मैप होंगे जोकि खिलाड़ी गेम शुरू होने से पहले चुन पाएगा|
फौजी गेम में खिलाड़ी अपने हिसाब की बंदूक/ करैक्टर ( अवतार), कपड़े एवं ड्रॉप प्वाइंट सुन सकेगा| इस गेम के बहुत सारे वर्जन होने वाले हैं जिसमें की निम्नलिखित है:-
- टेरेरिस्ट को मारना
- टेररिस्ट से आम जनता को बचाना|
- लास्ट लीव टू विन ( मतलब जो खिलाड़ी आखिरी तक जिंदा रहेगा वह इस गेम में विजेता होगा)
- टेरिस्ट इलाके में एयर स्ट्राइक
- जम्मू कश्मीर (J&K) को टेररिस्ट से बचाना इत्यादि|
nCore Games ka FAUJI App Download कहाँ से करें?
अक्टूबर 2020 के अंत तक फौजी गेम का Beta Version गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर पर अपलोड कर दिया जाएगा, जहां पर प्लेयर जाकर के यह गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेगी| यह गेम फ्री ऑफ कॉस्ट है और इसके लिए आपको कोई भी पैसे किसी को भी देने की जरूरत नहीं है| यदि आपके पास कोई मैसेज/ व्हाट्सएप अपने पेटीएम/ Google Pay/ PhonePe से पैसे की डिमांड करता है तो आप इसकी शिकायत करें|
nCore Games की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के FAUJ GAME Download/ Dates & Launch की जानकारी ले सकते हैं|जब भी यह गेम लांच होगा इसकी जानकारी अक्षय कुमार/ एंकोर गेम के ट्विटर अकाउंट एवं बहुत सारे न्यूज़ चैनल भी बता देंगे|
FAUG Game ke Maps/ Drop Point
किसी भी Royal Battle Game की खासियत उसके मैप में छुपी होती है यदि गेम का मैप अच्छा हो तो उसे खेलने का मजा ही कुछ और है| FAUG/ FAUJ or FAUJI गेम के मैप भारत के प्लेयर्स को देखते हुए बना रहे हैं जैसी जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार मोबाइल nCore Games फौजी इन की मैप भारत की पहाड़ियां /नदी – गंगा/ हिमालय/ मेघालय/ असम/ चाइना बॉर्डर/ पाकिस्तान बॉर्डर/ जैसलमेर/ गुजरात इत्यादि शामिल हो सकते हैं|
Download FAUJI Apk Mobile Game
फोज मोबाइल गेम लगभग 500 MB से 1GB के बीच का होगा जिसको कि आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको 50 एमबी की फाइल/ गेम डाउनलोड करें इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको जो भी मैप/ अवतार/ बंदूक/ हथियार चाहिए उसके लिए गेम डाउनलोड करना होगा जो कि लगभग 1 जीबी तक हो सकता है|
डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps अपनाएं:-
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- सर्च में “ वॉच मोबाइल गेम” दर्ज करें
- एंड कार गेम्स के द्वारा फौजी मोबाइल गेम ऐप को इंस्टॉल पर क्लिक करें
- गेम में परमिशन दे
- गेम को ओपन करें
- रजिस्टर करें
- गेम में मैं चुने
- और गेम खेलने का मजा ले|
Earn Maoney in FAU-G/ FAUJ Game
क्या पता है FAUJ गेम से आप पैसे कमा सकते हैं? यदि आप प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं या टाइम पास करने के लिए भी खेल रहे हैं और आपको पता लगे कि आप nCore Games के फौजी मोबाइल गेम ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं तो आप खेल में और मजा आएगा|
खेल के साथ-साथ पैसा कमाना आज के युग में एक चलन सा हो गया है एवं जरूरत भी है इसी को ध्यान में रखते हुए और गेम भी ऐसे बहुत सारे कांटेक्ट/ प्रतियोगिताएं ( नेशनल एवं इंटरनेशनल) चैलेंज लेकर आएंगी जिसमें कि आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं और करोड़ों रुपए जीत सकते हैं|
लेकिन डिवेलप यह भी ध्यान में रख रहे हैं की यह एक स्किल गेम है जो कि भारत में लीगल भी है| देखते हैं Game में और कौन-कौन से फीचर होंगे लेकिन – अर्न मनी फ्रॉम फौजी गेम का फीचर होगा|