Bihar Aapda Vibhag and CM Corona Sahayata Yojana is also applicable to Bihar Students (Coaching) who were stuck in other States due to Coronavirus Lockdown. Get Rs 1000/- CM Vishesh Sahayata Rashi 28 April 2020 Registration Online.
Bihar Govt. Roadways Bus Service to evacuate students from Kota: आरजेडी लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर लकवा करते हुए कहा है योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार की तरह बिहार सरकार को भी कोटा में फंसे छात्रों को घर तक पहुंचाना चाहिए|
उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी और आगरा से ढाई सौ रोडवेज बस से कोटा भेज करके उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है| कोरोना वायरस लोन के चलते सभी बस/ रेल एवं हवाई सेवाएं बंद हो गई है और अब लोग भी 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है|
Bihar Coaching Students – CM Vishesh Sahayata Yojana 2020
We are all students, we need your help NitishKumar . Please do something and send us back home. Please please ,we are facing lots of problems here ,not only related to food but also mentally. Please do something.
Uttar Pradesh Students Movement from Kota:
राजस्थान के कोटा से छात्रों को लाएगी रोडवेज की 450 बसें झांसी और आगरा से कोटा पहुंची बसें, घर तक पहुंचाए जाएंगे पूर्वांचल और पश्चिम यूपी के छात्र
लखनऊ: Lockdown चलते राजस्थान के कोटा शहर में फंसे प्रदेश के कई जिलों के छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है| इसके लिए करीब 450 बसें उत्तर प्रदेश से| राशि यह बसें कोटा में फंसे पूर्वांचल व पश्चिम उत्तर प्रदेश के छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाएंगे|
शुक्रवार शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जिस तरह यूपी सरकार ने कोटा में रह रहे अपने प्रदेश के छात्रों को वापस बुलाया है उसी तरह अन्य राज्य भी कर सकते हैं| कोटा के छात्रों को संबंधित राज्य की सहमति से वापस भेजा जा सकता है ताकि युवा छात्र छात्राओं में घबराहट ना फैले और वे तनाव महसूस ना करें|
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सभी राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिए हैं कि लोकडाउन का पालन सही तरीके से हो| क्योंकि कोरोनावायरस से बचने एवं इसको फैलने से रोकने के लिए सभी को अपने घर में रहकर ही बचा जा सकता है|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया है कि हम अपने सभी परिवार, स्टूडेंट, बिहार के मूल निवासियों को यह आश्वस्त करते हैं कि उनको खाने-पीने एवं रहने की दिक्कत नहीं आएगी| सभी राज्य सरकार भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और ऐसा कोई नहीं है जिसको सहायता नहीं दी जा रही हो|
अभी बेहतर यही होगा कि सभी अपने हॉस्टल/ सरकारी व्यवस्था के अनुरूप रहे और जैसे ही लोग डाउन खुलेगा तो आपको घर तक पहुंचाने की सुविधा की जाएगी|
अभी ऐसा कोई भी बसों की व्यवस्था नहीं की गई है जहां कोटा से स्टूडेंट्स को लेकर के बिहार ले जाया जा सके|
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के अंतर्गत ₹1000 सभी व्यक्तियों को दिए जा रहे हैं जो कि बिहार के बाहर फस गए हैं पुराना वायरस के लोक डाउन के बाद| इसके लिए आपको बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप डाउनलोड करके फॉर्म भरना होगा जिसकी जानकारी आपदा विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है|
Bihar Corona Sahayata App/ Registration | Check Here |
Bihar Corona Sahayata | Complaint & Helpline |
Bihar Ration Card List (New) 2020 | Check Here |
Note: There is no plan or bus service started by Bihar Govt to evacuate Bihar Students from Jaipur, Kota, Agar, Mumbai, Chennai, Delhi, Jodhpur, Udaipur, Lucknow, Kanpur, Allahabad or anywhere else. Follow Lockdown Guidelines.