पूरी जानकारी – Jio 5G मोबाइल और सिम कब तक मार्केट में आएगा

Jio 5G मोबाइल और सिम कब तक मार्केट में आएगा

यह बात आपको जानकर बहुत अच्छी लगेगी जैसे कि Jio ने 4G मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की थी जो कि भारत में सबसे पहला 4G सर्विस की सुविधा देने वाला मोबाइल कंपनी बनी इसी तरह भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत भी Jio  के हाथों ही होनी है| अभी तक की ताजा जानकारी के अनुसार रिलायंस जिओ की 5G स्पेक्ट्रम के ऑकशन के लिए तैयार है| उधर दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल अभी भी 4G नेटवर्क को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं और जो भी उनके ग्राहक 3G पर हैं उनको 4G पर लाने की कोशिश कर रहे हैं|

{Pre-Order Registration} Jio Glass Online Price in India (My Jio App, Flipkart, Amazon, Reliance Digital)

जबकि Jio ने सितंबर 2016 में जब 4G नेटवर्क की शुरुआत की थी तभी उन्होंने कह दिया था कि हमारा जो भी इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी हम लगा रहे हैं वह 5G नेटवर्क के लिए ए तैयार है इसका मतलब यह है कि जब भी भारत में 5G स्पेक्ट्रम की ऑक्शन होगीतब रिलायंस जिओ 5G स्पेक्ट्रम के बहुत सारे बैंड ले लेगा और सभी राज्यों में 5G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा देने लगेगा|

जिओ के आने के बाद में एयरटेल, बीएसएनल, वोडाफोन और आइडिया मोबाइल नेटवर्क के बहुत सारे ग्राहक लगभग 50% से ज्यादा रिलायंस जिओ में माइग्रेट हो चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी चल रहा है| रिलायंस जिओ की सुविधाएं जो कि अभी 4G हैं वह 5G में कभी भी बदल सकती हैं और इसमें ग्राहक को ऑप्शन रहेगा कि वह 4G कंटिन्यू करेंगे 5G में अपग्रेड हो जाए| 5G नेटवर्क की सुविधा पाने के लिए ग्राहक को जिओ 5G मोबाइल या फिर कोई भी कंपनी का 5G सपोर्टेड मोबाइल सीखना होगा और उसमें जिओ 5G सिम डालकर उसकी सुविधा उठा सकता है|

जिओ 5G सिम कब आएगी

राजीव शर्मा जो कि एसबीआई कैपिटल एंड सिक्योरिटीज के को ऐड हैंउन्होंने बताया है कि जनवरी 2020 में होने वाले 5G स्पेक्ट्रम के ऑप्शन में केवल रिलायंस जिओ ही जाने को तैयार हुआ है| तो इसे जाहिर है की जिओ 5G स्पेक्ट्रम बैंड के ऑप्शन को जीत लेगा और लगभग सभी राज्यों में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने लगेगा| अभी जो भी 4G के मोबाइल टावर लगे हैं  वह 5G नेटवर्क के पूर्ण तरह तैयार है और उसमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है| जबकि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की बात करें तो उनको बहुत समय लगेगा 5G का इंस्ट्रक्टर लगाने में या फिर वह रिलायंस जिओ से लीज पर जिओ 5G टावर ले सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको बहुत सारा पैसा रिलायंस जिओ को देना होगा|

रही बात 5G सिम की, रिलायंस जिओ 5G सिम मार्केट में जून 2021 तक आ जाएगी क्योंकि गवर्नमेंट के द्वारा 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद में रिलायंस जिओ अपना 5G मोबाइल नेटवर्क को दूर करने में लग जाएगा और उसके लिए वह 5G सिम एवं 5G मोबाइल मार्केट में उतार देगा|

Jio 5G SIM Pre-Order

Jio 5G मोबाइल

Jio का 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन आने वाले 5G मोबाइल नेटवर्क को सपोर्ट करेगा एवं आपको 5G की सुविधा देगा| यह मोबाइल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसके अंदर सभी मोबाइल की एप्लीकेशन होंगी जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, गूगल, यूट्यूब इत्यादि| जिओ 5G मोबाइल की स्पीड बहुत तेज होगी और इसके अंदर फ्रंट कैमरा एवं सेल्फी कैमरा भी होगा जिससे कि आप बहुत अच्छी फोटो एवं वीडियो बना सकते हैं| अभी तक की जानकारी के अनुसार जिओ 5G का मोबाइल लगभग 3 से 5000 के बीच में मिलेगा और इसको प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन अमेज़न/ फ्लिपकार्ट/ पेटीएम यूपीआई एप के द्वारा खरीद सकते हैं| अधिक जानकारी हम आने वाले कुछ दिनों में दे देंगे|

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x