Kissam Bill 2020 Details: The Govt. of Indian, Union Agriculture & Farmers Welfare Minister Shri Narendra Singh Tomar has presented two bills “Agricultural Reform Act” to help farmers to increase/ double their income by 2022. The truth behind the Kissam Bill 2020. Check Here
Kissan Bill 2020:-
- Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020
- The Farmers (Empowerment and Protection) Agreement of Price Assurance and Farm Services Bill, 2020
किसान बिल की सच्चाई किसानों, झूठ से सावधान !! कृषि विधायक ने किया है तरक्की का प्रावधान
About Article | Agricultural Reform Act “Truth” |
Bill Passed | Yes (Both Houses) |
Minister | Shri Narendra Singh Tomar |
झूठ:
- किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य न देने के लिए कृषि साजिश है|
- अब मंडियों का अंत हो जाएगा|
- कृषि बिल किसान विरोधी है|
- बड़ी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर किसानों का शोषण करेगी|
- किसान की जमीन पूंजी पतियों को दी जाएगी|
- बड़े कॉर्पोरेट को फायदा, किसान को नुकसान
सच:
- सक्षम समर्थ से कोई लेना देना ही नहीं है, MSP मूल्य मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा|
- मंडी व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी|
- कृषि किसान की आजादी है- वन नेशन, 1 मार्केट से अब किसान अपनी फसल कहीं भी, किसी को भी बेच सकते हैं|अब किसान किसी पर भी निर्भर रहने के बदले बड़ी खाद्य उत्पादन कंपनियों के साथ पार्टनर की तरह जोड़कर ज्यादा मुनाफा कमा पाएगा|
- करार से किसानों को निर्धारित दबाने की गारंटी मिलेगी, लेकिन किसान को किसी भी तरह में बांधा नहीं जा सकेगा| किसान किसी भी मोड़ पर करार से निकलने को स्वतंत्र तो होगा, वह भी बिना किसी पेनल्टी के|
- बिल में सांप निर्देशित है, किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह से निषिद्ध है| करार फसलों पर होगा ना कि जमीन पर|
- कई राज्यों में सफलतापूर्वक बड़े कॉर्पोरेट के साथ गन्ने, कपास, चाय, कॉपी जैसे उत्पादक प्रोड्यूस कर रहे हैं| अब छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा, उनको गारंटी मुनाफे के साथ मिलेगा टेक्नोलॉजी और उनका लाभ|