राजस्थान स्वास्थ्य मिशन एनएचएम में बड़ा घोटाला सामने आया है| सरकार या अन्य किसी लेवल पर मंजूरी लिए बिना एनएचएम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली गई| इसके लिए 22 जून 2019 को परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई थी| शुक्रवार देर रात मामला सामने आते ही सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा को रद्द करने के आदेश दे दिए| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने एनएचएम की पूरी एचआर सेल को सस्पेंड करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं|
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परीक्षा में कुल 30,000 आवेदन आए और कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति देने के लिए 1.5 Lakh to 1.5 Lakh रुपए भी वसूले गए| मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब अलग अलग विधायकों के पास उनके क्षेत्र के लोग पहुंचे और भर्ती के बारे में जानकारी चाहिए| विधायक से पूछा तो उन्हें भी इसके बारे में कुछ पता नहीं था| इसके बाद मंत्री ने एसीएस रोहित कुमार सिंह से भर्ती की जानकारी ली| एसीएस को भी एनएचएम में भर्ती के बारे में जानकारी नहीं दी हुई थी| एसीएस ने अपने स्तर पर जांच कराई तो पूरा मामला खुल गया|
अगर यह मामला सामने नहीं आता तो उत्तर प्रदेश से भी बड़ा एनएचएम घोटाला प्रदेश में होने जा रहा था| अब तो यह पता लगाया जा रहा है कि कितने आवेदकों से डेढ़ लाख रुपए लिए थे| आवेदकों का दावा है कि दलालों ने उनसे कहा था कि पिछली सरकार ने भी उन्होंने पर जा कर आई थी|
बिना मंजूरी 2500 भर्तियां निकाली, नियुक्ति के नाम पर 1.5 Lakh रुपए लिए, सरकार को पता चला तो परीक्षा रद्द और एक अफसर सस्पेंड
एमडी डॉक्टर सुमित शर्मा बोले: हां मैंने निकाली भर्ती, एसीएस आपने कैंसिल करा दी
Question: क्या आपने अपने स्तर पर कमेटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली?
Answer: हां, वह मामला अब सामने आया, परीक्षाएं सीए साहब ने कैंसिल कर दी है|
Question: आपने खुद ने अपने स्तर पर इस परीक्षा का पेपर कैसे बनाया?
Answer: यह किसने बताया, पेपर बना ही नहीं|
Question: शनिवार को परीक्षा होनी थी तो 24 घंटे पहले तक आपने पेपर ही नहीं बनाया क्या?
Answer: पेपर के लिए हमने कलेक्शन बैंक बना रखा है, परीक्षा करवा लेते लेकिन अब परीक्षा की नहीं होगी|
Question: आप पर आरोपहै की भंडारी ने आपका नाम लेकर हर अभ्यार्थी से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लिए की पेपर भी देंगे और परमानेंट भी करवाएंगे?
Answer: यह किसने कहा? मुझे तो पता ही नहीं| क्या वह सच है| नहीं हो सकता है ऐसा|
Question: इसमें 40 फ़ीसदी पैसा राज्य का है और आपने सरकार की भर्ती की स्वीकृति तक नहीं ली और नए वित्त विभाग से पूछा?
Answer: हां, 40 यदि पैसा को सरकार देती है, यह सही है|
Question: क्या आप को भी सूचना मिली कि आप के नाम पर 1.5 lakh to 1.5 lakh लिए गए?
Answer: हां ऐसी बात मुझ तक पहुंचीं लेकिन मैंने गंभीरता से नहीं लिया|
जब रोहित कुमार सिंह से पूछा गया तो उनके जवाब सुनिए
हम तो खुद चौक गए, यह कैसी भर्ती हो रही है अब पूरी एचआर सेल बदली| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री के माध्यम से उनके पास मामला आया तो वह चौंक गए| उनको भर्ती का पता ही नहीं था कि ऐसे ढाई हजार पदों पर एक साथ भर्ती निकाली गई है| एनएचआरएम सर से ही पेपर बनवा कर ऐसी परीक्षा पकड़ में आने पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी| इस मामले में एनएचएम की पूरी एचआर सेल को ही बदलने का आदेश दिए हैं|
Rajashtan NHM CHO Helpline (Ref:-Detali Advt.No.F.20(504)NHM/HR/CHO Recruitment/2019/898 dt 16.05.2019)