(Bharti Cancelled) Rajasthan NHM CHO 2500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर Exam Cancelled/ भर्ति रद्द

राजस्थान स्वास्थ्य मिशन एनएचएम में बड़ा घोटाला सामने आया है| सरकार या अन्य किसी लेवल पर मंजूरी लिए बिना एनएचएम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली गई| इसके लिए 22 जून 2019 को परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई थी| शुक्रवार देर रात मामला सामने आते ही सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा को रद्द करने के आदेश दे दिए| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने एनएचएम की पूरी एचआर सेल को सस्पेंड करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं|

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परीक्षा में कुल 30,000 आवेदन आए और कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति देने के लिए 1.5 Lakh to 1.5 Lakh रुपए भी वसूले गए| मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब अलग अलग विधायकों के पास उनके क्षेत्र के लोग पहुंचे और भर्ती के बारे में जानकारी चाहिए| विधायक से पूछा तो उन्हें भी इसके बारे में कुछ पता नहीं था| इसके बाद मंत्री ने एसीएस रोहित कुमार सिंह से भर्ती की जानकारी ली| एसीएस को भी एनएचएम में भर्ती के बारे में जानकारी नहीं दी हुई थी| एसीएस ने अपने स्तर पर जांच कराई तो पूरा मामला खुल गया|

अगर यह मामला सामने नहीं आता तो उत्तर प्रदेश से भी बड़ा एनएचएम घोटाला प्रदेश में होने जा रहा था| अब तो यह पता लगाया जा रहा है कि कितने आवेदकों से डेढ़ लाख रुपए लिए थे| आवेदकों का दावा है कि दलालों ने उनसे कहा था कि पिछली सरकार ने भी उन्होंने पर जा कर आई थी|

raj nhm vacancy

बिना मंजूरी 2500 भर्तियां निकाली, नियुक्ति के नाम पर 1.5 Lakh रुपए लिए, सरकार को पता चला तो परीक्षा रद्द और एक अफसर सस्पेंड

एमडी डॉक्टर सुमित शर्मा बोले: हां मैंने निकाली भर्ती, एसीएस आपने कैंसिल करा दी

Question: क्या आपने अपने स्तर पर कमेटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली?
Answer: हां, वह मामला अब सामने आया, परीक्षाएं सीए साहब ने कैंसिल कर दी है|

Question: आपने खुद ने अपने स्तर पर इस परीक्षा का पेपर कैसे बनाया?
Answer: यह किसने बताया, पेपर बना ही नहीं|

Question: शनिवार को परीक्षा होनी थी तो 24 घंटे पहले तक आपने पेपर ही नहीं बनाया क्या?
Answer: पेपर के लिए हमने कलेक्शन बैंक बना रखा है, परीक्षा करवा लेते लेकिन अब परीक्षा की नहीं होगी|

Question: आप पर आरोपहै की भंडारी ने आपका नाम लेकर हर अभ्यार्थी से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लिए की पेपर भी देंगे और परमानेंट भी करवाएंगे?
Answer: यह किसने कहा? मुझे तो पता ही नहीं| क्या वह सच है| नहीं हो सकता है ऐसा|

Question: इसमें 40 फ़ीसदी पैसा राज्य का है और आपने सरकार की भर्ती की स्वीकृति तक नहीं ली और नए वित्त विभाग से पूछा?
Answer: हां, 40 यदि पैसा को सरकार देती है, यह सही है|

Question: क्या आप को भी सूचना मिली कि आप के नाम पर 1.5 lakh to 1.5 lakh लिए गए?
Answer: हां ऐसी बात मुझ तक पहुंचीं लेकिन मैंने गंभीरता से नहीं लिया|

जब रोहित कुमार सिंह से पूछा गया तो उनके जवाब सुनिए

हम तो खुद चौक गए, यह कैसी भर्ती हो रही है अब पूरी एचआर सेल बदली| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री के माध्यम से उनके पास मामला आया तो वह चौंक गए| उनको भर्ती का पता ही नहीं था कि ऐसे ढाई हजार पदों पर एक साथ भर्ती निकाली गई है| एनएचआरएम सर से ही पेपर बनवा कर ऐसी परीक्षा पकड़ में आने पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी| इस मामले में एनएचएम की पूरी एचआर सेल को ही बदलने का आदेश दिए हैं|

Rajashtan NHM CHO Helpline (Ref:-Detali Advt.No.F.20(504)NHM/HR/CHO Recruitment/2019/898 dt 16.05.2019)

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x