प्रेस विज्ञप्ति: Rajasthan Summer Vacation, Exam, Admission 2020 (B.A, B.Sc, B.Com) 1st 2nd 3rd Years

Rajasthan School/ College (UG/ PG) Summer Vacation Announced: Due to the Corona Virus (COVID-19) Lockdown, Education Minister has announced that from Summer Vacation in Govt. School, Private Schoo, Colleges and PG Colleges will be there from 16 April to 31 May 2019.

Also, There will be no entrance exam for admission in the Class (Courses) where last year (2019-2020) admission was through ENTRANCE TEST.

Here is the complete PRESS-VIGYAPTI of 12th APRIL 2020.

भंवर सिंह भाटी,  राज्यमंत्री
 उच्च शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार)
 राजस्व, उपनिवेशन
 कृषि संचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग
राजस्थान सरकार, जयपुर

 प्रेस विज्ञप्ति

भंवर सिंह भाटी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा ने बताया कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के हितों की शिक्षा के प्रति हमेशा से ही सजग रही है| कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने विश्व विद्यालयों में शिक्षण, प्रशिक्षण तथा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है|

press vigyapti rajasthan summer vacation result exam admission 2020

विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी या अकादमी हानि नहीं हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए एवं आगामी सत्र प्रारंभ करने के संदर्भ में सुझाव देने हेतु प्रोफ़ेसर आर के कोठारी, कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के संयोजन में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई| समिति ने अपनी रिपोर्ट 11 अप्रैल 2020 को राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दी है| समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर छात्र हित में राज्य सरकार द्वारा निश्चय किया गया है:

  1. कोरोनावायरस COVID-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए Exam Postponed स्थगित परीक्षाओं का शीघ्र आयोजन संभव नहीं है| एक-दो माह तक किसी का आकलन किए जाने की आवश्यकता है| विराम की इस अवधि में दिनांक 16 अप्रैल 2020 से 31 मई 2020 तक समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों की ग्रीष्माअवकाश (Summer Vacation) घोषित किया गया है तथा विश्वविद्यालयों के संबंध में कमेटी की रिपोर्ट एवं राज्य सरकार की अंकुश माननीय कुलाधिपति महोदय को प्रेषित कर दी गई है|
  2. परिस्थितियां अनुकूल होने पर स्थगित परीक्षाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन जून 2020 के प्रथम सप्ताह से एवं स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वार्ध/ वार्षिक/ सेमेस्टर परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाएं 15 जून के पश्चात आयोजित की जाएगी| प्रायोगिक परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा के साथ या उसके तुरंत बाद कराई जाएगी|
  3. इन परीक्षाओं के परिणाम भी प्राथमिकता से यथा शीघ्र घोषित किए जाएंगे, इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तत्परता से एवं अभिलंब संपादित करवाया जाएगा|
  4. परिस्थितियां अनुकूल होने पर नवीन अकादमिक सत्र 1 जून 2020 से आरंभ किया जाएगा|
  5. स्नातक प्रथम वर्ष हुआ समकक्ष पाठ्यक्रमों, जिसमें प्रवेश हेतु 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना होता है इसके लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून 2020 या 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद आरंभ किए जाएंगे|
  6. परीक्षा परिणाम विलंब से आने की स्थिति में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्ध की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश देकर कक्षाएं आरंभ की जाएगी|
  7. प्रोफेशनल पाठ्यक्रम- एजुकेशन, इंजीनियरिंग एवं एमबीए की परीक्षाएं का आयोजन एवं उसके आगामी अकादमिक सेमेस्टर के लिए उनकीसंबंध नियामक शेर संस्थाओं  एनसीटीई बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया, एआई सीटीई आदि के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी|
  8. स्नातकोत्तर घर पर विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाना संभव नहीं हो पाएगा| इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को विगत परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा 
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x