Rajasthan Staff Selection Commission (RSSB), Jaipur has announced NTT EXAM-2018 ADMIT CARD/ Instruction for Exam and Schedule of Pre-Primary Teacher (Nursery Teacher Training). In August 2018, RSMSSB has invited online application for total 1310 NTT Post( 1000 for the Non-TSP Area, whereas for the TSP are the number of vacancies were 310 post). Today, Rajasthan Staff Selection Commission has issued a press note regarding the exam date and admit card of NTT Exam 2019.
The candidate registered for RSSB NTT Exam-2018 can download their e-admit card/ permission letter from www.rsmssb.rajasthan.gov.in at 10:00 AM on 19 February 2019 onwards.
In the admit card, candidate can find complete details i.e. Exam Center, Date of Examination, Name, Father’s Name, Roll Number etc. If there is any mistake in the admit card, kindly contact to the examination cell at Rajasthan Staff Selection Commission (RSSB, Jaipur).
RSSB NTT Recruitment 2018 |
Name of Post | NTT (Nursery Teacher Traning or पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक or Pre-Primary Teacher) |
Number of vacancies | 1310 Post (Non-TSP Area 1000 and TSP Area310) |
Exam Date | 24 Feb 2019 |
Admit Card | 19 Feb 2019 Onwards |
Answer Key | Not Available |
Result | Not Available |
RSSB NTT Press Note – 18 Feb 2019 (Exam Instruction) |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ( राज्य और अधीनस्थ) सेवा नियम 1998 संशोधित नियम 2011 के अंदर के निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं ( महिला एवं बाल विकास विभाग) राजस्थान, जयपुर के लिए “ पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक” के कुल 1310 पदों ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1000 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 310 पदों) पर भर्ती हेतु बोर्ड के विज्ञापन संख्या 15/ 2018 दिनांक 21 अगस्त 2018 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे|
उच्च पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2019 ( रविवार) को प्रात 8:30 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा|
उपरोक्त परीक्षा के अभ्यार्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि:-
- आवेदक यह सुनिश्चित करले कीबोर्ड कार्यालय उक्त विज्ञापन अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं|
- प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से दिनांक 19 फरवरी 2019 को प्रातः 9:00 बजे से यथाशीघ्र डाउनलोड करें| बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जाएगा| Download admit card at www.rsmssb.rajasthan.gov.in
- परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं| परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के किसी झांसी/ बहकावे में नहीं आवे| अभ्यार्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें| नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आप की परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका करियर समाप्त हो सकता है|
- रेल/ बस की छत या पायदान पर बैठ कर/ खड़े होकर यात्रा नहीं करें| परीक्षा केंद्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्त की कार्यवाही भी की जा सकती है|
- परीक्षा केंद्र पर प्रात है 7:00 बजे अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरांत आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें| परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय के पश्चात किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
- परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनली प्रवेश पत्र, एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र तथा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से एक, उपस्थिति पत्रक पर चश्मा करने हेतु 2.5 cm x 2.5 cm साइज के नवीनतम एवं रंगीन फोटो एवं नीले रंग की Blue Ink Pen, Ball Point Pen का एक पारदर्शी बॉल पेन साथ लेकर आवे| इसके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र पर लेकर नहीं आए|
- परीक्षा केंद्र में फोटो युक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरांत ही आपको प्रवेश दिया जाएगा| इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को अपना पूर्ण सहयोग दें|
- परीक्षा केंद्र पर आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहन कर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी| अतः घड़ी पहन कर नहीं आए| परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, वॉलेट, जोमेट्री/ पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, पेन ड्राइव, ईयर फोन, एवं पेजर, रबड़, स्केनर, किताबें, नोटबुक, संचार उपकरण, स्लाइड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं किया जाएगा| केंद्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केंद्र पर लेकर नहीं आए|
Dress Code (Male/ Female) |
The candidate appearing in the Rajasthan State RSSB NTT Exam has to follow dress codes. It is mandatory to all candidate to follow the DRESS CODE.
- टाई, कोट, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नहीं आवे|
- शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/ स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, पहनकर आएं| शर्ट में किसी प्रकार किसी तरह की बैज ना लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना को पहन कर नहीं आए|
- महिलाएं अपने बालों को रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं|
- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर/ जर्सी उतार कर/ सिर से स्वर्ग आदि हटा कर तलाशी देनी होगी|
- परीक्षार्थी लाख/ कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि पहनकर नहीं आ सकते|
- परीक्षार्थी को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आने की अनुमति होगी परंतु अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी भी प्रकार का ब्रोच/ पिन,या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी|
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, हैंडबैग, केयर, ताबीज, कैप, मफलर, शॉल आदि शामिल नहीं हो सकते|
यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/ विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा|