Rajasthan Police Constable Exam Syllabus 2019-2020 Syllabus RAJ Police Pattern (PDF)

Rajasthan Police Constable  (GD/ Driver/ IT Operator) Exam Syllabus 2019-2020 Police Constable Pariksha Pattern (Scheme) Download Subject Wise Syllabus of राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019-2020 Syllabus & Pattern.PDF Total 5500 Police Constable Vacancy announced in October 2019 Check the Computer Based Test (CBT) Syllabus Paper-I of Constable GD in Rajasthan Police. Requirement in Physical Test (Male/ Female) PST & PET Test Height/ Weight Chest Discuss Throw Running.

Brief Details by Sarkari Mama

State Rajasthan
Job Name Constable, Driver, IT Operator
Department Rajasthan Police
Total Vacancy 5000
Notification Date 4 December 2019
Registration Date 19 December 2019
Last date to Apply 18 January 2020

QR Code (Scan)

Rajasthan Police Constable Exam Syllabus 2019-2020 Syllabus RAJ Police Pattern (PDF)

SarkariMama

SM Logo

Rajasthan Police Constable, Driver, IT Operator Vacancy

District Wise Constable Vacancy 2019-2020

Rajasthan Police recruitment notice, check district wise (OBC/ ST/ ST) number of constable vacancy. In this section, we are providing the list of total post, district wise TSP/ NON-TSP Area constable vacancy.

Sports Quota Vacancy (2% of total Vacancy)

National/ International Sports Certificate in Individual or the Team Events you are eligible for the Sports Quota recruitment in Rajasthan Police Constable Vacancy 2019

[button color=”green” size=”medium” link=”https://sarkarimama.com/sm-job/rajasthan-police-constable-sports-person-vacancy/” icon=”” target=”false”]Sports Person Vacancy[/button]

Constable General (Non-TSP Area)

Following are the vacancies District Wise/ UNIT Wise/ Batallion Wise) for Non-TSP Area. Total 4684 Constable Vacancies are for the Non-TSP Area. You can check category wise Vacancies (OBC/ ST/ ST/ General) Male & Female.

Rp Police Vacancy 5000 Post

Rp Police Vacancy 5000 Post dec 2019

District/ Unit/ Battalion SC ST OBC MBC/ अति पिछड़ा General Total
Commissionerate Jaipur/ जयपुर 98 0 82 3 209 392
Commissionerate, Jodhpur/ जोधपुर 39 39 41 1 76 196
District Alwar/ अलवर 31 0 20 1 46 98
Jaipur Rural/ जयपुर ग्रामीण 20 0 16 0 42 78
District Dausa/ दौसा 23 0 12 0 24 59
District Sikar/ सीकर 13 21 10 0 5 49
Jhunjhunu/ झुंझुनू 17 25 7 0 0 49
SWM/ सवाई माधोपुर 49 0 25 1 47 122
Karauli/  करौली 26 0 20 1 51 98
Bharatpur/ भरतपुर 32 27 14 0 0 73
Ajmer/ अजमेर 59 55 57 2 101 274
Bhilwara/ भीलवाड़ा 35 42 35 1 58 171
Tonk/ टोंक 7 0 11 0 36 54
Udaipur/ उदयपुर(Non TSP Area) 43 43 33 1 39 159
Chittorgarh/ चित्तौड़गढ़ 13 21 20 1 43 98
Rajsamand/ राजसमंद 18 19 20 1 40 98
Pali/ पाली 18 26 26 1 56 127
Jaisalmer/ जैसलमेर 5 29 18 0 36 88
Jalore/ जालौर 4 14 16 0 44 78
Barmer/ बाड़मेर 16 19 16 0 27 78
Sirohi/ सिरोही(Non-TSP Area) 1 8 6 0 14 29
Jodhpur Rural/ जोधपुर ग्रामीण 14 19 10 0 6 49
Kota City/ कोटा शहर 21 25 41 1 108 196
Kota Rural/ कोटा ग्रामीण 19 14 20 1 44 98
Baran/ बारा 8 12 9 1 68 98
Bundi/ बूंदी 15 6 20 1 56 98
Jhalawar/ झालावाड़ 7 7 20 1 63 98
Bikaner/ बीकानेर 51 42 46 2 79 220
Shri Ganganagar/ श्रीगंगानगर 24 41 41 1 89 196
Hanumangarh/ हनुमानगढ़ 10 25 20 1 42 98
Churu/ चूरू 16 24 14 0 15 69
Intelligence Jaipur/ इंटेलिजेंस ई राजस्थान जयपुर 11 24 15 0 23 73
MPB/ महाराणा प्रताप बटालियन( आई आर) प्रतापगढ़ ( पुलिस दूरसंचार आपरेटर) 4 3 5 0 13 25
GRP/ जीआरपी अजमेर 35 0 33 1 88 157
जीआरपी जोधपुर 8 13 8 0 10 39
द्वितीय बटालियन  आर ए सी कोटा 0 0 10 0 39 49
 छठी बटालियन आर ए सी,  धौलपुर 17 0 20 1 60 98
महाराणा प्रताप बटालियन( आई आर) प्रतापगढ़ 90 68 117 5 275 555
Total/ योग 917 711 954 30 2072 4684

कॉन्स्टेबल सामान्य(TSP/ Shariya)

Below table contains the Vacancies of Rajasthan Police Constable Post for TSP Area (District). Total 402 Constable Vacancies are for the TSP Area. The vacancy of Drivers in Raj Police Constable is also in the TABLE 3. Please check.

rp police tsp area vacancy 2019

District/ Unit/ Battalion ST SC OBC Sahariya General Total
Udaipur/ उदयपुर 2 47 0 0 10 59
Sirohi/  सिरोही 0 13 0 0 7 20
Dungarpur/ डूंगरपुर 7 0 0 0 66 73
Banswara/ बांसवाड़ा 10 3 0 0 60 73
Pratapgarh/ प्रतापगढ़ 16 10 0 0 23 49
SBC Kherwara/ एसबीसी खेरवाड़ा 0 16 0 0 57 73
MPB Pratapgarh/ महाराणा प्रताप बटालियन( आई आर) प्रतापगढ़(TSP Area) 2 24 0 0 27 53
MPB Sahariyaमहाराणा प्रताप बटालियन( आई आर) प्रतापगढ़( सहरिया) 0 0 0 2 0 2
Total/ योग 37 113 0 2 250 402

Constable Driver (Non-TSP Area)

कांस्टेबल चालक( सामान्य क्षेत्र) Constable Driver in Rajasthan Police Bharti 2019-2020. The candidate interested to become DRIVER in Rajasthan Police can opt for these districts(Battalion/ UNIT). Constable Chalak Bharti 2019-2020.

rp police driver vacancy NON TSP Area

District/ Battalion/ Unit SC ST OBC Sahariya General Total
आयुक्तालय जयपुर 10 3 0 0 0 13
जिला अजमेर 7 7 5 0 6 25
जिला भीलवाड़ा 7 3 0 0 0 10
जिला पाली 7 2 1 0 0 10
जिला जैसलमेर 2 7 3 0 0 15
जिला बाड़मेर 2 6 2 0 0 10
जिला जोधपुर ग्रामीण 6 4 0 0 0 10
जिला कोटा ग्रामीण 5 1 2 0 2 10
जिला बारा 0 1 1 13 5 20
जिला भीलवाड़ा 5 4 1 0 0 10
जिला श्रीगंगानगर 4 3 5 0 12 24
इंटेलिजेंस राजस्थान जयपुर 6 1 2 0 4 13
जीआरपी अजमेर 1 0 2 0 7 10
11 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली 4 3 2 0 1 10
12 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली 2 2 2 0 4 10
राज्य आपदा प्रतिसाद बल, जयपुर 8 6 10 0 28 10
महाराणा प्रताप बटालियन( आई आर) प्रतापगढ़ 8 6 10 0 28 52
योग (Total) 84 59 48 13 100 304

RP Police Driver Vacancy 2019 (TSP Area)

rp police driver vacancy TSP Area

 

Selection Process

  1. Written Test
  2. Physical Efficiency Test
  3. Physical Standard Test.
  4. Medical Test
  5. Skill test (if required)

Minimum Cut-Off Marks Required (for Qualification)
The candidate must note down the minimum marks require to qualify written test (online). The candidate qualify in the written test are called for the Physical Test/ PET/ PST. So you must qualify the ONLINE COMPUTER BASED TEST.

  1. General/ OBC/ SBC Candidate: 40% marks required
  2. SC/ ST Candidate: 36% marks
  3. Tribal Area (TSP Area) SC/ ST: 33 % Marks.

Rajasthan Police Constable, Driver, IT Operator Exam Scheme

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया:  कांस्टेबल का चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 25 एवं राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 के नियम 28(3) के प्रावधान अनुसार किया जाएगा|

परीक्षा के सभी चरणों के कुल 100 अंक हैं इनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी

परीक्षा का चरण कॉन्स्टेबल सामान्य/ ऑपरेटर कॉन्स्टेबल ड्राइवर/ घुड़सवार/ बैंड/   स्वानदल
लिखित परीक्षा ( कांस्टेबल बैंड पद के अतिरिक्त) 75 75
शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 10
दक्षता परीक्षा लागू नहीं 15
विशेष योग्यता (NCC,  होमगार्ड) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक 10 लागू नहीं
अंको का योग 100 100

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र चित्र अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न एवं समय अवधि 2 घंटे की होगी| यह परीक्षा ऑफलाइन तथा हमारा आधारित होगी| प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, हल्कू का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्न की संख्या निम्नानुसार होगी




भाग विषय प्रश्न अंक
अ-विवेचना एवं तार्किक योग्यता 30 30
ब-सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर 30 15
स-राजस्थान की इतिहास, संस्कृति, काला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 60 30
Total 120 75

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रश्न पत्र के प्रत्येक भाग में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40%, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36%, ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अभ्यार्थियों के लिए 30% एवं Baran जिले के सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों के लिए 25% प्रत्येक भाग में अलग-अलग प्राप्त करना अनिवार्य होगा|

भूतपूर्व सैनिकों प्रश्न पत्र के प्रत्येक भाग में अलग-अलग होने के लिए अधिकतम अंक क्षेत्र का 5% सीलन राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक F-5 (18) डीओपी/A-2/84/PART-2  दिनांक 17 अप्रैल 2018 के बिंदु में वर्णित नियम 18 A(I) के अनुसार दे होगा|

गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के अंक का 25% अंक काटा जाएगा| लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित आमंत्रित करने हेतु प्रथक से सूचित किया जाएगा|




PET (Running)

पद समय अंक( कांस्टेबल सामान्य/  ऑपरेटर) अंक( कांस्टेबल चालक/ बैंड/ घुड़सवार/स्वानदल
For Male Candidate 5 Km Race 20 minutes and less than 20 minutes 15 marks 10
above 20 minutes upto 22 minutes 10 marks 7
above 22 minutes upto 25 minutes 5 marks 5
For Female Candidate 5 Km Race 26 minutes and less than 26 minutes 15 marks 10
above 26 minutes upto 28 minutes 10 marks 7
above 28 minutes upto 30 minutes 5 marks 5
For Ex-Servicemen 5 Km Race 25 minutes and less than 25 minutes 15 marks 10
above 25 minutes upto 26.30 minutes 10 marks 7
above 26.30 minutes upto 28 minutes 5 marks 5
सहरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के SC/ST  अभ्यार्थियों के लिए 5 Km Race 26 मिनट एवं 26 मिनट से कम 15 10
26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 10 7
28 मिनट से अधिक एवं 30 मिनट तक 5 5

नोट:

  1. सारिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा| शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर दे नहीं होगा|
  2. उक्त शारीरिक शिक्षक दक्षता परीक्षा में निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने अर्थात 5 अंक भी प्राप्त नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण मानते हुए भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा| शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यार्थियों के प्राप्तांक अंतिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे|

दक्षता परीक्षा ( कॉन्स्टेबल ड्राइवर/ बैंड/ घुड़सवार/ स्वान दल के आवेदकों के लिए)

सारिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण कॉन्स्टेबल ड्राइवर/ बैंड/ घुड़सवार/ स्वान दल पद के अभ्यार्थियों हेतु दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 15 अंकों की होगी| दक्षता परीक्षा में न्यूनतम उतरना प्रत्येक वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के अनुरूप ही होंगे| दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन हेतु सम्मिलित किए जाएंगे|

  1. कांस्टेबल ड्राइवर पद के प्रत्याशियों की वाहनों से संबंधित तकनीकी जानकारी, वाहनों के रखरखाव एवं वाहन चलाने संबंधित परीक्षा ली जाएगी|
  2. कांस्टेबल बैंड के अभ्यर्थियों की बैंड उपकरण से संबंधित तकनीकी जानकारी, रखरखाव, धुनों, इत्यादि से संबंधित परीक्षा ली जाएगी|
  3. कॉन्स्टेबल घुड़सवार के अभ्यार्थियों की घुड़सवारी में दक्षता ,घोड़ों के रखरखाव, खानपान एवं उनके स्वास्थ्य आदि से संबंधित परीक्षा ली जाएगी|
  4. कॉन्स्टेबल स्वान दल के अभ्यर्थियों की श्वानों की नस्ल, उनके रखरखाव, खानपान एवं उनके स्वास्थ्य आदि से संबंधित परीक्षा ली जाएगी|

Bonus Marks

विशेष योग्यता एवं आवंटित:  कॉस्टेबल सामान्य/ ऑपरेटर पद के अभ्यार्थियों  को शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत विशेष योग्यता हेतु प्रमाण पत्रों के आधार पर निम्नानुसार अंक प्रदान किए जाएंगे

1. NCC Certificate Marks
(a) “C” Certifícate 5
(b) “B” Certifícate 3
(c) “A” Certifícate 2
(Máximum Marks will be limited to 5 only)
2. HOME GUARDS:-Candidates who have served as Home Guards volunteers would be awarded marks as follows:-
(a) Home Guards volunteer who has served continuously for more than 5 years. 5
(b) Home Guards volunteer who has served continuously for more than 2 years. 4
(c) Home Guards volunteer who has served continuously for more than 1 years. 2
Máximum Marks will be limited to 5 only

Certificate and Documents Required

प्रमाण पत्र: अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (pet/pst) के समय निम्नलिखित मूल प्रमाण   स्वप्रमाणित एक प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी|

  1. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  2. आयु प्रमाण पत्र
  3.  जाति प्रमाण पत्र: अभ्यार्थी यदि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/mbc से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडनायक या अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र|
  4. राजकीय कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र
  5. आवेदक यदि मृतक पुलिसकर्मी की संतान है तो उसकी संतान होने का प्रमाण पत्र
  6. अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाला संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ( रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होनी चाहिए|
  7. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज होने का प्रमाण पत्र/ पेंशनर होने का प्रमाण पत्र
  8. टीएसपी/ सहरिया क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र
  9. आवेदक से संबंधित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरांत निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के रंगीन फोटो (4.5×3.5 cms)
  10. विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा| विच्छिन्न विवाह के मामले में उसे विवाह विच्छेद का दस्तावेज सबूत प्रस्तुत करना होगा
  11. NCC, होमगार्ड की प्रमाणपत्र यदि कोई हो तो|
  12. उत्कृष्ट खिलाड़ी को टीम में चयन हेतु अभ्यार्थी को राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र एवं संबंधित खेल का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा|
  13. कॉस्टेबल ड्राईवर हेतु स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रतिलिपि|

Rajasthan Police Constable, Driver, IT Operator Syllabus

Download complete syllabus of Rajasthan History, Geography, Arts, GK, General Awareness, GK of Rajasthan etc. Below table contains the exam pattern of Rajasthan Police Constable Bharti 2019-2020.

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019

As per the officials of Rajasthan Police Recruitment Cell, there will be SINGLE question paper which is divided into three parts. The Part-I is GK, General Awareness, Rajasthan History, Geography exam pattern, questions.




S.No Constable Exam Pattern 2019 Marks
1. PART-1: Interpretation and logical abilities (विवेचना एंड तार्किक योग्यता) 30 marks
2. PART-2: सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक ज्ञान (Social Sciences, General Knowledge, General Science, Contemporary Knowledge) 15 marks
3. PART-3:  राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल 30 marks

The written test for the recruitment of all categories of constables shall be for a total of 75 marks. An objective type written test will be held simultaneously throughout the State under the directions of Director General-cum-inspector General of Police.

This year written test is going to be conducted online (computer-based test). So the candidate must practice online for the raj police constable exam. It shall consist of three parts. Part A will have questions on reasoning and logic. Part B will include questions on general knowledge, General Science, and current affairs. Part C will have questions specifically on History, Geography, Culture and Arts of Rajasthan.

Important Links

PRINT/ DOWNLOAD
Notification https://sarkarimama.com/wp-content/uploads/2019/08/04122019175159.pdf
Registration https://www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx
Official Website https://www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx
Complete Details Rajasthan Police Constable, Driver, IT Operator Vacancy

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x