{फॉर्म भरे} प्रधानमंत्री दुकानदार/ छोटे खुदरा व्यापारी पेंशन योजना 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दुकानदारों एवं स्‍व-रोजगार पेंशन योजना 2019 के तहत सभी खुदरा व्यापारी व दुकानदार इस पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं| इसके लिए जो भी दुकानदार पेंशन स्कीम लेना चाहते हैं उनकी सालाना GST डेढ़ करोड़ रुपए से कम होनी चाहिए| प्रधानमंत्री दुकानदार वह छोटे व्यापारी पेंशन योजना से लगभग 3 करोड़ दुकानदार व खुदरा व्यापारी लाभान्वित होंगे| जैसे कि आपको पता है प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 भी लागू कर दिया गया है जिससे लगभग 5 करोड़ किसानों को पेंशन की सुविधा मिलेगी| यह आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार आने वाले वर्ष में सभी घर तक पीने के पानी के पाइप लाइन से जोड़ देगी यह योजना का नाम “जल जीवन मिशन” के तहत नल सेजल स्कीम लागू होगी जो कि वर्ष 2024 तक सभी घरों में पीने का पानी सरकारी पाइपलाइन से मिलेगा|

दुकानदार, व्यापारियों को पेंशन मिलेगी

प्रधानमंत्री दुकान दार एवं खुदरा व्यापारी (रिटेल) इस योजना के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं| इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी दुकानदार व छोटे व्यापारी ऑनलाइन आवेदन पत्र के जरिए अपना नामांकन करवा सकते हैं| ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए आप नजदीकी सेवा केंद्र (CSC) में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| इस प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यह सुविधा मुफ्त है| लेकिन कॉमन सेवा केंद्र के न्यूनतम मानक सर्विस चार्जेस आपको देने होंगे जिसकी जानकारी आप CSC की ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|

PM Shopkeeper/ Retail Trader Pension Scheme

Honorable Prime Minister on 31 May 2019 decision on new Pension Scheme for Shop Keepers and Retail Traders. Under this scheme all shopkeepers, retail traders and self-employed persons are assured a minimum monthly pension of Rs. 3,000/- month after attaining the age of 60 years.

भारत में व्यापार और वाणिज्य की समृद्ध परम्परा रही है। हमारे व्यापारी भारत के आर्थिक विकास में निरंतर बहुमूल्य योगदान देते रहे हैं।

Apply Online: PM Pension Scheme for Shopkeepers

{फॉर्म भरे} प्रधानमंत्री दुकानदार/ छोटे खुदरा व्यापारी पेंशन योजना 2019
प्रधानमंत्री दुकानदार पेंशन योजना 2019 से जुड़ने के लिए आपको केवल ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं| कृपया यह सुनिश्चित कर लें इसके लिए आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है| हम आपको यह बता दें जो भी दुकानदार व छोटे व्यापारी इसका लाभ उठाना चाहते हैं उनको मासिक न्यूनतम ₹100 से ज्यादा देना होगा|
उदाहरण 1: यदि आप अपने खाते से प्रधानमंत्री दुकानदार, छोटे व्यापारी पेंशन योजना में मासिक ₹100 डालते हैं तो सरकार भी आपके खाते में ₹100 जोड़ देगी इसका मतलब यह है कि आपके पेंशन खाते में मासिक ₹200 जुट रहे हैं| जब आप की उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तो आपको यह पैसा पेंशन के रूप में मिलेगा| न्यूनतम पेंशन ₹3000 मासिक मिलेगी|
उदाहरण 2:  यदि आप मासिक ₹200 जमा कराते हैं तो सरकार भी ₹200 जमा करेगी और 60 वर्ष के बाद आपको मासिक ₹6000 पेंशन का लाभ होगा|

ऑनलाइन फॉर्म  प्रधानमंत्री दुकानदार पेंशन योजना 2019

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के तरीके: 

  • केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही आप प्रधानमंत्री दुकानदार व छोटे व्यापारी योजना 2019 सेठ जुड़ सकते हैं|
  • फॉर्म भरने के लिए आपको नजदीकी CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|
  • इसके अलावा और कोई माध्यम से आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे | इसलिए अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी CSC में संपर्क करना होगा|

Eligibility

न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया प्रधानमंत्री दुकान पेंशन व खुदरा व्यापारी 2019

  • न्यूनतम 18 व अधिकतम 40 वर्ष के बीच के दुकानदार व छोटे व्यापारी ही इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं
  • सालाना कारोबार GST डेढ़ करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए|

Documents Required

To join PM Pension Scheme for Shopkeepers, you don’t need any extra document. Just an Aadhaar Card and Bank Account Details.

  1. Valid Aadhaar Card (Linked to Bank)
  2. Bank Account Details (Account Number, IFSC Code, Branch Name etc)

Note: यह योजना स्‍व-घोषणा पत्र भी देना होगा|

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x