Download RRB Allahabad NTPC Admit Card CBT-I Dec 2020: भारतीय रेलवे बोर्ड इलाहाबाद जिसको की RRB इलाहाबाद (प्रयागराज) के नाम से जाना जाता है| भारतीय रेलवे में केंद्रीय रोजगार सूचना CEN 01/ 2019 के तहत एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) मे लगभग 35000+ पदों पर भर्ती होनी है| इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 1 मार्च 2019 से मांगे गए थे जिसमें की अभ्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया है| जैसे कि आपको पता है आरआरबी इलाहाबाद में सबसे ज्यादा 4099 पदों पर भर्ती होगी, इसके कारण लगभग 15 से 20 लाख अभ्यार्थियों ने आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भरा है|
RRB Group-D/ NTPC Exam Date Announced
Table of Contents
The Railway Recruitment Board (RRB) issued the exam date for NTPC Exam/ RRB Group-D CEN 01/ 2019. As per the news/ update Exam (Computer Based Test) will start from 15 December 2020 onwards.
Exam Name | Exam Date (Tentative) |
RRB NTPC 2019 (CEN 01/2019) | 15 Dec 2020 |
RRB Group D Level 1 Posts- RRB CEN 01/2019 | 15 Dec 2020 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब जो भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं उनको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) Stage-1 देना होगा| रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद (RRB Online Reg) की वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं जिन भी अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद/ प्रयागराज रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से NTPC CEN 01/ 2019 का फार्म भरा है,तो वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले|
रेलवे की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय आपको निम्न परेशानियां हो सकती हैं हम कोशिश करते हैं कि आप इसका समाधान कैसे करें?
RRB Allahabad Website Error (allahabad.rrbonlinereg.co.in)
सबसे पहली परेशानी तो आपको RRB Allahabad Online Reg (rrbonlinereg.co.in) को खोलने में होगी, जैसे ही NTPC के प्रवेश पत्र आएंगे इसके बाद सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट को खोलना चाहेंगे क्योंकि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के “NTPC Stage-I CBT Admit Card” के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है| मुख्या कारण की वेबसाइट नहीं खुल रही है उसके यह हो सकते हैं:-
-
- सरवर डाउन (SERVER is down/ 501, 503, etc. )
- सर्विस इज नॉट अवेलेबल (Service is not available)
- टेक्निकल प्रॉब्लम/ issue
- वेबसाइट बहुत धीरे खुल रही है (RRB Allahabad Website is opening very slow)
- वेबसाइट लोडिंग दिखा रही है लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर एरर आ रहा है|
समाधान: यदि आप अपना प्रवेश पत्र जोकि आरआरबी इलाहाबाद की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं और वेबसाइट नहीं खुल रही है का उपाय यही है कि आपको कुछ देर इंतजार करना होगा और उसके बाद में वापस आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें| हम आपको बता दें रात का समय (रात के 11:00 से सुबह 5:00 तक) सही समय होता है जब वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होता है और आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
दूसरी परेशानी, यह हो सकती है कि आप के एडमिट कार्ड में आपका नाम, पिताजी का नाम, माता जी का नाम, आपकी फोटो, सिगनेचर मैं कोई त्रुटि हो| इसका समाधान यही है कि आपको जल्द से जल्द इलाहाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायता केंद्र/ हेल्प डेस्क या फिर हेल्पलाइन फोन नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दे दें| इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि अधिकारियों को बतानी होगी और इस परेशानी का समाधान हो जाएगा|
तीसरी परेशानी, आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर एवं जन्म तिथि डालने पर प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं| संदेश में यह बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर जन्मतिथि गलत है| इसका समाधान यही है कि एक बार आप सुनिश्चित करें कि जो भी आप रजिस्ट्रेशन नंबर डाल रहे हैं क्या वह वैद्य है| जब भी आपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा होगा तो आपने प्रिंट किया होगा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ फॉर्म उस में जा कर के देख ले कि आपका एनटीपीसी रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है और आप सही डाल रहे हैं| यह भी सुनिश्चित करने कि आप की जन्म तिथि सही हो|
यदि आपने ऑनलाइन आवेदन पत्र गलत दिया है तो इसका समाधान नहीं हो पाएगा क्योंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए आवेदन पत्र अब नहीं लिए जाएंगे|
चौथी परेशानी, आपका परीक्षा केंद्र बहुत दूर दे दिया गया है और आप अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं| तो मैं आपको बता दूं की परीक्षा केंद्र में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा और परीक्षा केंद्र मैं सही समय, सही दिनांक की आने की जिम्मेदारी केवल अभ्यार्थी की होगी| यदि आप अपने समय पर परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचते हैं तो आपको परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी और आप रेलवे भर्ती बोर्ड CEN 01/ 2019 NTPC की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे और आने वाले सभी परीक्षाओं में आप नहीं बैठ सकेंगे|
एडमिट कार्ड – आरआरबी इलाहाबाद NTPC प्रवेश पत्र
अभ्यार्थियों ने भर्ती प्रक्रिया पूरी पढ़ ली होगी लेकिन हम यहां पर आपको बता दें की नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी ग्रेजुएट और अंडर ग्रैजुएट के पदों की भर्ती के लिए लगभग 2 करोड़ ऑनलाइन आवेदन आए होंगे जिसमें की कुल 35000+ लगभग पदों पर भर्ती होगी| परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स ज्यादा जाएंगे|
इस बार EWS 10% आरक्षण का प्रावधान दी रेलवे भर्ती बोर्ड में है तो जो भी अभ्यार्थी EWS कैटेगरी में आते हैं उनको इसका लाभ जरूर मिलेगा| नियम व शर्तें आपने पढ़ ली होंगी|
आवश्यक सूचना: जो भी अभ्यर्थी आरआरबी ( रेलवे भर्ती बोर्ड) CEN 01/ 2019 NTPC के Stage-I CBT Exam में शामिल होना चाहते हैं उनको अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा बिना एडमिट कार्ड के कोई भी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता| यह भी जान लें कि आप RRB Dress Code (Female/ Male) को फॉलो करते हो|
एडमिट कार्ड अर्थात परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आपको अपने रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए “एडमिट कार्ड डाउनलोड” पर क्लिक इसकी पूरी जानकारी हमें दे रहे हैं कृपया पढ़ें:-
- रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की वेबसाइट पर जाएं
- इसमें “NTPC Admit Card” लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको अपना “रजिस्ट्रेशन नंबर” एवं “जन्मतिथि” देनी होगी और कैप्चा भरना होगा नीचे दिए गए समिट बटन को क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना प्रवेश पत्र दिख जाएगा और वहां दिए गए प्रिंट बटन पर क्लिक करें/ या डाउनलोड पर क्लिक कर ले जिससे कि आपको अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा
Download RRB Allahahabd – NTPC ADMIT CARD >>> Link will be available soon
Download RRB Allahabad – CEN 01/ 2019 Group-D Call Letter (CBT-I) 2020 >>> Link will be available soon.
सहायता केंद्र/ हेल्प डेस्क
इलाहाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा NTPC CEN -1/ 2019 के प्रवेश पत्र प्राप्त करते समय या फिर आपको कोई भी परेशानी हो तो आप सीधे सहायता केंद्र एवं हेल्पडेस्क के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते हैं और अपनी परेशानी बता करके उसका हल प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के फोन नंबर पर संपर्क करना होगा यह सुविधा मुफ्त है और इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है| फोन नंबर 0532 – 2224531 पर संपर्क करें
मुख्य बातें: RRB EWS Category 10% Reservation
ऐसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं और जिनकी पारिवारिक सकल वार्षिक आय ₹8,00,000 से कम है, उनकी पहचान EWS के रूप में की जाएगी ताकि उन्हें EWS का आरक्षण का लाभ मिल सके| आए किए गए वर्ष से पहले के वित्तीय वर्ष में सभी स्रोतों, यानी वेतन, कृषि, व्यवसाय, पेशे आदि से हुई आय भी शामिल होगी| साथ ही, उन उम्मीदवारों की पहचान ईडब्ल्यूएस के रूप में नहीं की जाएगी जिनके परिवार के पास निम्नलिखित में से कोई भी संपत्ति होगी चाहे उनका पारिवारिक आय कुछ भी हो:-
- 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि
- 1000 वर्ग फीट या उससे अधिक का आवासीय फ्लैट
- अधिसूचित नगर पालिकाओं में 2 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड
- अधिसूचित नगर पालिकाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में 200 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड
ईडब्ल्यूएस का दर्जा निर्धारित करने के लिए भूमिया संपत्ति होल्डिंग टेस्ट करते समय अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न जगह/ शहरों में एक परिवार द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को एक साथ संयोजित किया जाएगा
उद्देश्य के लिए शब्द परिवार में शामिल होंगे आरक्षण की मांग करने वाले व्यक्ति, उसके माता पिता और 18 वर्ष से कम आयु के उसके भाई बहन और इसके साथ-साथ उसके पति पत्नी और 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार|
EWS सर्टिफिकेट दिए गए निर्धारित प्रारूप में निम्नलिखित में से किसी भी एक प्राधिकारी द्वारा जारीआय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र को ही स्वीकार किया जाएगा:-
- जिला मजिस्ट्रेट/ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/ उपायुक्त/ अतिरिक्त उपायुक्त/ प्रथम श्रेणी स्टाइपेंड री मजिस्ट्रेट/ उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/ तालुका मजिस्ट्रेट/ कार्यकारी मजिस्ट्रेट/ अतिरिक्त सहायक आयुक्त
- मुक्त प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट/ प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट/ अतिरिक्त मुख्य प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट
- राजस्व अधिकारी जो तहसीलदार के पद से नीचे के न हो तथा
- उस क्षेत्र के उपविभागीय अधिकारी, जहां उम्मीदवार और या उनका परिवार सामान्य रूप से रहता है
ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास CEN 01/ 2019 सूचना हेतु आवेदन में पंजीकरण की अंतिम तिथि को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र होना चाहिए| तदनुसार, उनको प्रमाण पत्र संख्या, प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि, जारीकर्ता प्राधिकारी जारी करने वाले जिला और राज्य को ऑनलाइन आवेदन में भरना है| इसके अलावा, इन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान वैद्य आए वह संपत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करना होगा| इन शर्तों के अनुपालन न करने की स्थिति में ईडब्ल्यूएस के तहत आरक्षित स्थिति के लिए उनके दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी/ आवेदन पर केवलसामान्य ( अनारक्षित) रिक्तियों के तहत ही विचार किया जाएगा बशर्ते कि वे सामान्य श्रेणी के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हो|