Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RJ Roadways Bus Routes/ Timing and Bus Stop): राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कुछ सीमित मार्गों पर रोडवेज की बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है| यह निर्णय प्रतिदिन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप परिवर्तनशील होगा| इन मार्गों की जानकारी परिशिष्ट=1 इस आदेश के साथ संतुलन की गई है| यात्रियों से यह अपेक्षा है कि  वे अपने बस टिकट आरएसआरटीसी ऑनलाइन डॉट rajasthan.gov.in होटल पर जाकर के या फिर  आरएसआरटीसी रिजर्वेशन मोबाइल ऐप/ या फिर ईमित्र केंद्रों के जरिए इन मार्गों पर टिकटों कि आगामी बुकिंग की जा सकती है|

यह ध्यान रहे कि टिकट बुकिंग निगम पर यात्रा के लिए बाध्य नहीं है यदि यात्रा के दिन तक इस संबंध में कोई अन्यथा निर्णय हो जाता है आपका पूर्ण भुगतान रिफंड कर दिया जाएगा|

राजस्थान रोडवेज बस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9549456745 एवं टोल फ्री नंबर  1800 2000103 पर सूचना प्राप्त करें| सिंधी कैंप बस स्टेशन का उपयोग केवल श्रमिक स्पेशल  बसे/ ट्रेन चलाने के उद्देश्य से ही होगा| यहां से आम बस रवाना नहीं होगी| बसों का संचालन दिनांक 23 मई 2020 से प्रारंभ किया जाएगा|

Rajasthan रोडवेज बसों की Timetable –  23 मई 2020 से

कहां से/ प्रस्थान समय कहां को/ आगमन समय ठहराव स्थल विशेष विवरण
जयपुर (ट्रांसपोर्ट नगर) प्रातः 9:00 धौलपुर सायं 4:00 बजे दौसा
भरतपुर ( वायर रूपबास)
जयपुर/ धौलपुर  आगार
धौलपुर प्रातः 9:00 जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर सायं 4:00 बजे भरतपुर ( वाया रूपबास_
दौसा
धौलपुर/ जयपुर आगार
जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर प्रातः 8:00 करौली साए 1:00 बजे दौसा
हिंडौन
जयपुर आगार (  हिंडौन रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे से)
करौली सायं 13:15 बजे जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर 18:15 बजे हिंडौन
दौसा
जयपुर आगार ( हिंडौन रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे से)
करौली प्रातः 8:00 जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर सायं 1:00 बजे हिंडौन
दौसा
हिंडौन/ करौली  आगार (  हिंडौन रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे से)
जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर  प्रातः13:15 बजे करौली सायं18:15 बजे   दौसा
हिंडौन
हिंडौन/ करौली  आगार (  हिंडौन रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे से)
जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर प्रातः 9:00 बजे अलवर सांय 13:00  बजे शाहपुरा जयपुर आधार
अलवर सायं 14:00 बजे जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर  सायं 18:00 बजे शाहपुरा जयपुर आगार
अलवर प्रातः 9:00 जयपुर से 13:00 अजय शाहपुरा मत्स्य नगर आगार
जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर सायं 14:00 अलवर सायं 18:00 बजे शाहपुरा मत्स्य नगर आगार
जयपुर दुर्गापुरा 8:30 बजे झालावाड़ सायं 15:30  बजे टोंक
बूंदी
कोटा बाईपास
  बारां
जयपुर झालावाड़ आधार
झालावाड़ प्रातः 8:30 जयपुर दुर्गापुरा साए 15:30  बजे बारां
कोटा बाईपास
बूंदी
टोंक


  
झालावाड़ जयपुर  आधार
जयपुर दुर्गापुरा प्रातः 8:00 सवाई माधोपुर दोपहर 12:00 बजे दौसा
लालसोट
सवाई माधोपुर सायं 1:00 बजे जयपुर दुर्गापुरा सायं 4:00 लालसोट
दौसा
जयपुर 200 फूट बाईपास प्रातः 7:30 बांसवाड़ा सायं 6:30 बजे किशनगढ़
चित्तौड़गढ़
प्रतापगढ़
बांसवाड़ा प्रातः 7:30 बजे जयपुर 200 फीट बाईपास सायं 6:30
बांसवाड़ा प्रातः 9:00 प्रतापगढ़ दोपहर 11:00
प्रतापगढ़ प्रातः 11:30 बांसवाड़ा दोपहर 1:30 बजे
बांसवाड़ा से 2:00 बजे प्रतापगढ़ दोपहर 4:00 बजे
प्रतापगढ़ सायं 4:30 बजे बांसवाड़ा  साए 6:30 बजे
जयपुर चोमू पुलिया प्रातः 7:00 चोमू प्रातः 7:45 बजे
चोमू प्रातः 9:00 जयपुर चोमू पुलिया प्रातः  9:45
जयपुर चोमू पुलिया प्रातः 11:00 चोमू प्रातः 11:45
चोमू प्रातः 5:00 जयपुर चोमू पुलिया प्रातः 5:45
कोटपूतली प्रातः 7:00 बजे अलवर प्रातः 9:00
अलवर प्रातः 10:00 कोटपूतली प्रातः 12:00
कोटपूतली दोपहर 1:00 अलवर से 3:00 बजे
शाहजहांपुर सायं 5:00 बजे कोटपूतली शाम 6:00 बजे
शाहपुर प्रातः 7:30 बजे चौमू 8:45
चोमू प्रातः 11:00 शाहपुरा दोपहर 12:20 बजे
शाहपुरा प्रातः 7:00 प्रातः 9:00
दौसा से 4:00 बजे शाहपुरा से 6:00
जयपुर दुर्गापुरा  प्रातः 8:00 टोंक प्रातः 10:00 बजे 
टोंक प्रातः 11:00 बजे  जयपुर दुर्गापुरा दोपहर 1:00 बजे
जयपुर दुर्गापुरा  दोपहर 2:00 टोंक सायं 4:00 बजे
जयपुर गंगानगर 7:30 बजे सीकर, झुंझुनू, शुरू, नोहर, हनुमानगढ़, गंगानगर
गंगानगर जयपुर 7:30 बजे हनुमानगढ़, नोहर,  चूरू, झुंझुनू, सीकर
हनुमानगढ़- गंगानगर सुबह 8:00 बजे
गंगानगर- हनुमानगढ़ शाम 5:00 बजे
  हनुमानगढ़- घड़साना सुबह 8:00 पीलीबंगा, सूरतगढ़
घड़साना- हनुमानगढ़ दोपहर के 3:00 बजे अनूपगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़
घड़साना- हनुमानगढ़ दोपहर के 2:30 अनूपगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़
हनुमानगढ़- गंगानगर सुबह 7:00 बजे
गंगानगर- भादरा सुबह के 9:20 हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर
भादरा हनुमानगढ़ दोपहर के 2:30 हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर

Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020 Rajasthan Roadways Bus Timing/ Routes & Stoppage 23 March 2020

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वाहनों में यात्रा करने के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया

  1. यात्रा के लिए निगम की वेबसाइट/ मोबाइल ऐप/ ईमित्र केंद्रों के माध्यम से अग्रिम में टिकट बुक कराना अनिवार्य होगा तथा बस में टिकट/ नगर भुगतान नहीं करने पर प्रयास किए जाएंगे|
  2. बस में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 30 यात्री बैठाया जाना सुनिश्चित करें
  3.  सायं 7:00 से प्रातः 7:00 बजे के मध्य रोडवेज की सेवाएं संचालित नहीं की जाएंगी|
  4.  वाहन में कोई यात्री पान, गुटका, बीड़ी सिगरेट नहीं करेगा|
  5.  सभी यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करना अनिवार्य होगा| मांस नहीं होने पर बस स्टैंड/ बस के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा|

Official Notification: Download

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x