Rajasthan Crop Loan 2020 सहकारी बैंक किसानो को ब्याज मुक्त फसली ऋण देगा

राजस्थान सहकारी बैंक लोन 2020: Rajasthan Govt. is lending Crop Loan (Kharif Fasal) to the Farmers with 0% interest charges. So, Loan Amount is Interest Free. District Wise Sahkari Bank will distribute Loan. To get the Loan, Farmer has to show verify their Land Records, Khet (Loan amount per Bigha Rate) as per approved by Govt. during the COVID-19 Lockdown.

जयपुर, 13 अप्रेल। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने बताया कि प्रदेश के 25 लाख किसानों को वर्ष 2020-21 में 16 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया खरीफ सीजन में ऋण वितरण की शुरूआत 16 अप्रेल से शुरू की जाएगी।

सहकारी बैंक किसानो ब्याज मुक्त फसली ऋण

’खरीफ में इन जिलों में वितरित होंगे 10 हजार करोड़’

प्रबंध निदेशक एपेक्स बैंक श्री इंदरसिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण सदस्य कृषकों को करेगा। राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक Loan 2020.

श्रीगंगानगर 700 करोड़ रुपये
हनुमानगढ़ 630 करोड़ रुपये
बाड़मेर 600 करोड़ रुपये
जयपुर 570 करोड़ रुपये
पाली 500 करोड़ रुपये
सीकर 470 करोड़ रुपये
जोधपुर एवं चित्तौड़गढ़ 460-460 करोड़ रुपये
जालोर 450 करोड़ रुपये
भीलवाड़ा 430 करोड़ रुपये
झालावाड़ 410 करोड़ रुपये
झुन्झुनूं 350 करोड़ रुपये
नागौर एवं कोटा 340-340 करोड़ रुपये
अलवर 330 करोड़ रुपये
अजमेर 310 करोड़ रुपये
भरतपुर 300 करोड़ रुपये
सवाईमाधोपुर 290 करोड़ रुपये
बीकानेर एवं चुरू 240-240 करोड़ रुपये,
दौसा, उदयपुर एवं बूंदी 220-220 करोड़ रुपये
बारां 200 करोड़ रुपये
जैसलमेर 180 करोड़ रुपये
सिरोही 170 करोड़ रुपये
बांसवाड़ा 150 करोड़ रुपये
डूंगरपुर 120 करोड़ रुपये
टोंक 100 करोड़ रुपये

इसी प्रकार से केन्द्रीय सहकारी बैंक का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण देगा।

’राज्य के 25 लाख किसानों को मिलेगा 16 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण’ ’
वर्ष 2020-21 में खरीफ एवं रबी में वितरित होगा सहकारी फसली ऋण’

16 अप्रेल से खरीफ फसली ऋण वितरण होगा प्रारंभ

श्री आंजना ने बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये खरीफ सीजन में तथा 6 हजार करोड़ रुपये रबी सीजन में वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों को खरीफ फसली ऋण के तहत 25 प्रतिशत तक फसली ऋण बढ़ाकर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 3 लाख नए किसानों को फसली ऋण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के चलते किसानों को उनके कृषि कार्यो मे कम से कम परेशानी हो इसके लिए उनके हित में निरन्तर फैसले ले रहे है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रेल से 31 अगस्त तक तथा रबी सीजन में 1 सितम्बर से 31 मार्च तक किसानों को वितरित किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते देश भर में 14 अप्रेल तक लाकडाउन होने के कारण ऋण वितरण 16 अप्रेल से प्रारंभ किया जायेगा।

क्र.सं. नाम प्राथमिक बैंक शाख की संख्‍या नाम शाखा
1 अजमेर 2 अजमेर
2 भीलवाडा 6 आसिन्द, माण्डलगढ , माण्डल, गंगापुर, शाहपुरा , भीलवाडा (सुवाना)
3 केकडी 1 भिनाय
4 टोंक 6 निवाई, उनीयारा, टोडारायसिह, मालपुरा , टोंक, देवली
5 नागौर 5 डेगाना, परबतसर ,डीडवाना, नागौर, नांवा
6 अलवर 5 अलवर, रामगढ़, बहरोड़, लक्षमणगढ़,खैरथल
7 भरतपुर 7 भरतपुर, कुम्हेर, नगर, डीग ,बयाना, नदबई, रूपवास
8 धौलपुर 4 धौलपुर,बारी,बसेडी, राजाखेडा
9 हिण्डौन 3 करोली, सपोटरा ,हिण्डौन
10 सवाईमाधोपुर 4 गंगापुर,सवाईमाधोपुर, बौंली, खण्डार
11 बीकानेर 2 नोखा, बीकानेर
12 चुरु 3 चूरू,राजगढ,सुजानगढ
13 हनुमानगढ 2 हनुमानगढ, नोहर
14 रायसिंहनगर 2 रायिसंहनगर, अनूपगढ
15 श्रीगंगानगर
16 जयपुर 6 जयपुर,सॉभर,चौमू, शाहपुरा ,चाकसू, फागी
17 झुंझुनू 3 झुंझुनू,चिड़ावा,नवलगढ
18 सीकर 6 सीकर,लक्ष्मणगढ,श्रीमाधोपुर,पीपराली, नीम का थाना, दॉतारामगढ
19 बालोतरा 5 बाड़मेर,सिवाना,धोरिमन्ना,बालोतरा,शिव
20 बिलाडा
21 जोधपुर 2 फलोदी ,बालेसर
22 जालौर 2 सांचौर, भीनमाल
23 पाली 4 जैतारन,फालना, सोजत,पाली
24 सिरोही 4 सिरोही, पिण्डवाडा, रेवदर,आबूरोड़
25 बारां 6 अंता ,अटरू ,छबड़ा ,भंवरगढ, छिपाबड़ोद व बारॉ
26 बून्दी 2 बून्दी, नैनवा
27 झालावाड 5 अकलेरा ,सुनेल, खानपुर ,चौमहला,झालरापाटन
28 कोटा 5 लाडपुरा , सान्गोद ,इटावा ,रामगजमंडी ,सुल्तानपुर
29 बॉसवाडा 2 बागीडोरा (मुख्‍यालय कलिंजरा), बॉसवाडा
30 चित्तौडगढ 8 बेगू, नीम्बाहेड़ा, कपासन, बड़ीसादड़ी, चित्तौडगढ, भदेसर, रावतभाटा, राशमी
31 डूँगरपुर 1 सिम्बलवाड़ा
32 प्रतापगढ 1 प्रतापगढ
33 उदयपुर 3 उदयपुर, सलूम्बर , गोगुन्दा
34 दौसा 5 दौसा, महुआ, बान्दीकुई ,लालसोट, सिकराय
35 राजसमन्द 3 राजसमन्द देवगढ व आमेट
36 जैसलमेर 1 पोकरण

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि फसली ऋण वितरण के दौरान यथासम्भव पैक्स/लैम्पस स्तर पर ही कार्य संपादित करने के निर्देश सीसीबी के प्रबंध निदेशकों को दे दिए गए है। इसी प्रकार सभी पैक्स/लैम्पस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बैंक शाखाओं एवं पैक्स/लैम्पस में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए। उन्होंने बताया कि 16 अप्रेल से वितरित हो रहे फसली ऋण के लिए 15 अप्रेल से ही सीबीएस एवं आईएफएस सिस्टम शुरू हो जाएगा।

अनाज/ कृषि मंडी List May 2020 समर्थन मूल्य Check Here

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x