{Exam Date Out} RRB Admit Card rrbonlinereg.co.in NTPC CBT State-I Exam Date

RRB NTPC CBT-I Exam Date Out – Download Railway NTPC Exam Admit Card: RRB NTPC CBT Stage-I written test mock test link shall be provided before the actual Computer Based Test (CBT). The Board has decided to intimate City Center details to the candidate so that you can plan your journey. Railway Recruitment Board NTPC e-Admit Card available at rrbonlinereg.co.in 2nd Week of January 2020. We will update and give direct link to download permission letter. Good Luck/ Carry one with exam preparation.

Download RRB NTPC Admit Card – When is the Admit Card Available?

Table of Contents

The online application cum registration was over 18 month back now, the candidate are waiting for the ADMIT CARD for NTPC CBT Stage-I Exam. As per the latest news by the TV Channels (Aaj Tak, Jagran Josh etc. Exam Timetable is announced.) From 15 Dec 2020, NTPC CBT-I and Group-D CBT-I will start.

The direct link to download admit card will be avaialble on RRB Zone Wise website or www.rrbonlinereg.co.in.

रेलवे भर्ती बोर्ड केंद्रीय रोजगार सूचना RRB NTPC CEN 01/ 2019 के माध्यम से गैर तकनीकी लोकप्रिय कोटी (NTPC) पूर्व स्नातक एवं स्नातक स्तरीय की पदों की भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 1 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक मांगे गए थे| आपको सूचित किया जाता है की एनटीपीसी 2019 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की सीमा खत्म हो चुकी है और सभी आवेदक अब इंतजार अपने परीक्षा का कर रहे होंगे| यह परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कराई जाएगी जिसको की Stage-I CBT Exam कहा जाता है|

भारतीय रेल भर्ती परीक्षा 2019 (NTPC) CEN -1/2019 के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर भर्ती होनी है

  1. कमर्शियल अप्रेंटिस
  2. स्टेशन मास्टर
  3. गुड्स गार्ड
  4. जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट
  5. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  6. सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  7. सीनियर टाइम कीपर
  8. ट्रैफिक असिस्टेंट
  9. कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  10. अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
  11. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  12. जूनियर टाइम कीपर
  13. ट्रेन क्लर्क

सामान्य निर्देश

  1. भर्ती प्रक्रिया के सभी स्तरों के लिए प्रवेश, उम्मीदवार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा किए जाने के अधीन होगा, साथ ही पूर्णता है अस्थाई होगा
  2. उम्मीदवार को मात्र ई बुलावा पत्र भेजे जाने पर अर्थ यह नहीं है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हुई द्वार की उम्मीदवारी स्वीकार मानी गई है
  3. रेलवे भर्ती बोर्ड, परीक्षा के सभी चरणों में योग्य होने के बाद ही मूल दस्तावेजों के संदर्भ में पात्रता शर्तों का सत्यापन करते हैं| रेलवे भर्ती बोर्ड, भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर किसी भी आवेदक की उम्मीदवारी को पार कर सकता है|
  4. उम्मीदवार द्वारा सभी दस्तावेजों पर अंग्रेजी अथवा हिंदी में रनिंग हैंड राइटिंग में एक समान हस्ताक्षर किए जाने चाहिए तथा यह ब्लॉक/ बड़े अक्षरों हवा हसबंद अक्षरों में नहीं होनी चाहिए| कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता, टंकण परीक्षा, दस्तावेजों सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षा इत्यादि ( यथा लागू) के समय विभिन्न स्वरूपों में किए जाने वाले इस तरह के परिणाम स्वरुप उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है|

Selection Process (भर्ती प्रक्रिया)

उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक द्वारा  केवल एक ऑनलाइन आवेदन (चयनित RRB) में से सभी अधिसूचित पदों के लिए सामान) प्रस्तुत करना है|

RRB में NTPC की भर्ती प्रक्रिया किस प्रकार होगी:

  1. प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी (STAGE 1st CBT Exam)
  2. द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी (STAGE 2nd CBT Exam)
  3. कंकण कौशल परीक्षा/ कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (Typing Test/ Computer Proficiency Test)
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

Selection is based on the Merit List, उपयुक्त भर्ती चरणों के आधार पर किया जाएगा| कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Typing Test,  कंप्यूटर आधारित, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा या या लागू अतिरिक्त क्रियाकलाप के लिए तिथि समय तथा स्थान का निर्धारण रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा और उनकी सूचना उम्मीदवारों को विधिवत दी जाएगी| उक्त में से किसी भी क्रियाकलाप तथा पारी में परिवर्तन में बदलाव से संबंधित अनुरोध किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा|

Stage 1st CBT Exam

RRB NTPC Stage 1st Computer Based Online Test is given below.

प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( इस सीएम के सभी अनुसूचित पदों के लिए एक समान)

परीक्षा अवधि मिनट में प्रश्नों की संख्या ( प्रत्येक 1 अंक)  से प्रश्नों की कुल संख्या
सामान्य जागरूकता गणित सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति
90 40 30 30 100

उपयुक्त सारणी में दिया गया खंडवा विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं| वहां नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काट लिया जाएगा|

CBT का प्रथम चरण (छटाई) स्क्रीनिंग प्रकार का होता है तथा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रश्नों का स्तर सामान्यतः पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक स्तर के अनुरूप होगा| प्रथम चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के सामान्यीकृत हमको का उपयोग उम्मीदवार के मेरिट के आधार पर उन्हें द्वितीय चरण के लिए चयन करने में किया जाएगा| ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए चयन किया गया हो, जो SC/ ST/ OBC/ EWS/ Ex-Servicemen की Category में आरक्षण सुविधाओं का लाभ पा रहे हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले सभी चरणों में उस समुदाय के अंतर्गत ही माना जाएगा|

  • There will be negative marking (1/3) of total mark awarded to the question.
  • Objective Type MCQ question

प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं:-

गणित (Maths Syllabus)

  1. अंक प्रणाली
  2. बोर्ड मास
  3. दशमलव
  4. भिन्न
  5. लघुत्तम
  6. समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक
  7. अनुपात एवं समानुपात
  8. क्षेत्रमिति
  9. समय तथा कार्य
  10. समय तथा दूरी
  11. सामान्य तथा चक्रवर्ती ब्याज
  12. लाभ व हानि
  13. सामान्य बीजगणित
  14. ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  15. प्रारंभिक सांख्यिकी इत्यादि

सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति

  1. अनुरूपता
  2. वर्ण अनुक्रम एवं संख्या श्रंखला
  3. कोडिंग और डिकोडिंग
  4. गणितीय संक्रियाएं
  5. समानताएं और अंतर
  6. संबंध
  7. विश्लेषणात्मक तर्क
  8. युक्ति वाक्य
  9. बिना कर्म के रखना
  10. वेन आरेख
  11. पहेली
  12. आंकड़ा प्रर्यातता
  13. कथन निष्कर्ष
  14. कठिन निर्णय लेना
  15. निर्णय
  16. नक्शा
  17. आलेखों की व्याख्या इत्यादि

सामान्य जागरूकता

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  2. खेल और क्रीडा
  3. भारत की कला और संस्कृति
  4. भारतीय साहित्य
  5. भारत के स्मारक और स्थान
  6. सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10th CBSE)
  7. भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  8. भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  9. भारतीय राजनीति और शासन संबंधित और राजनीति की प्रणाली
  10. भारत के सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
  11. संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन
  12. भारत और विश्व के बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दों
  13. कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग
  14. सामान्य संखिया
  15. भारतीय अर्थव्यवस्था
  16. भारत और विश्व के प्रसिद्ध हस्तियां
  17. ध्वज पोत सरकारी कार्यक्रम
  18. भारत की वनस्पति और जीव
  19. भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि

Minimum Cut-Off Marks

विभिन्न समुदायों में पात्रता के लिए अंकों के न्यूनतम प्रतिशत

  1. General: 40%
  2. OBC (Non-Creamy Layer): 30%
  3. SC-30%
  4. ST: 25%

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए दिव्यांग व्यक्ति उपलब्ध ना होने की स्थिति में दिव्यांग उम्मीदवारों की पात्रता के लिए 2% की छूट प्रदान की जाएगी|

Stage 2nd CBT Exam

द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा: सातवें वेतन आयोग स्तर 2, 3, 4, 5, तथा 6 के लिए वर्गीकृत कठिनाई स्तर की अलग-अलग  कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी| सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले समांतर के सभी पदों के लिए एक सामान्य द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी| अगर उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के आधार पर सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के पदों के लिए 1 से ज्यादा स्तर के लिए पात्र हैं तो उन्हें सामान्य प्रथम चरण के परीक्षा के उपरांत सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के प्रत्येक समान स्तर के पद/ पदों  के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर परीक्षा देनी होगी|

कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रथम चरण में प्राप्त सम्मानीयकृत अंक तथा शैक्षणिक योग्यता अर्थात 10+2 या स्नातक को आधार में रखते हुए उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न पदों के लिए विकल्प के आधार पर द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उनको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा| द्वितीय चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या, कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रथम चरण में प्राप्त उनके मेरिट 6 पदों के विकल्प के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड के विरुद्ध अधिसूचित समुदाय आवाज रिक्त पदों की संख्या से 20 गुना होगी| तथापि कुल या किसी विनीत दृष्टि कोटी के सभी अधिसूचित पदों के लिए आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त उम्मीदवारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस सीमा को बढ़ाने/ घटाने का अधिकार रेलवे बोर्ड को है|

द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए परीक्षा अवधि तथा प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार है:

परीक्षा अवधि मिनट में प्रश्नों की संख्या ( प्रत्येक 1 अंक)  से प्रश्नों की कुल संख्या
सामान्य जागरूकता गणित सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति
90 50 35 35 120

अधिसूचित पदों के लिए ऊपर दी गई भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों का सारांश नीचे सारणीबद है

S.No पद का नाम सातवें सीपीसी में स्तर प्रथम चरण कंप्यूटर परीक्षा द्वितीय चरण कंप्यूटर परीक्षा अपेक्षित कौशल परीक्षण
1 कनिष्ठ लिपिक एवं टाइपिस्ट 2 सभी पदों के लिए एक समान स्तर 2 के सभी पदों के लिए  समान टंकण कौशल परीक्षा
2 लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट 2 टंकण कौशल परीक्षा
3 कनिष्ठ समय पाल 2 टंकण कौशल परीक्षा
4 ट्रेन लिपिक 2
5 वाणिज्य कम टिकट लिपिक 3 सर तीन के पदों के लिए सभी  अलग —-
6 यातायात सहायक 4 स्तर 4 के पदों के लिए अलग कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा
7 गुड्स गार्ड 5 स्तर 5 के सभी पदों के लिए समान
8 वरिष्ठ वाणिज्य कम टिकट लिपिक 5
9 वरिष्ठ लिपिक टाइपिस्ट 5 टंकण कौशल परीक्षा
10 कनिष्ठ लेखा लिपिक एवं टाइपिस्ट 5 टंकण कौशल परीक्षा
11 वरिष्ठ समय पाल 5 टंकण कौशल परीक्षा
12  वाणिज्य प्रशिक्षु 6 46 के सभी पदों के लिए समान —-
13 स्टेशन मास्टर 6 कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा

टिप्पणी: उपरोक्त सभी पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा  परीक्षण होगी|

RRB NTPC Normalization Merit Cut-off Formula

Railway Recruitment Board CEN 01/ 2019 NTPC (Graduate and Under Graduate Non Popular Categories Post) recruitment is based on the CBT (Computer Based Test). So, this test will be held in different session (Morning/ Afternoon/ Evening etc.). So, to resolve this issue, RRB will be using Normalization Method Formula. Using this, the final merit list/ percentile will be issued to the candidate in their result.

rrb ntpc normalization formula

बहु सत्र पेपर के लिए  सम्मानीय कृत अंकों की गणना:

प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा और द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुछ परीक्षा समूहों के लिए बहू सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, अतः इन बहुत सत्र पेपरों के लिए विभिन्न सत्रों में प्रश्न पत्रों की कठिन स्तरों के लिए किसी भी परिवर्तन को समाविष्ट करने के लिए एक उपयुक्त सामान्यकरण लागू किया जाएगा|

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC 2019) एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

भारतीय रेल भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए भारत के रेलवे को 21 रेलवे भर्ती बोर्ड में बांटा गया है| आवेदक ने जिस रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन भरा है उसे उसी रेलवे भर्ती बोर्ड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं| परीक्षा संभवत है जून के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी और अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगी|

रेलवे भर्ती CEN 01/ 2019 NTPC की स्टेज वन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और यह सभी  आवेदकों के लिए समान होगी|

अहमदाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड

RRB Ahmedabad CEN 01/ 2019 NTPC call letter for Stage-1 CBT Exam are available on official website of RRBAhmedabad.gov,.in अहमदाबाद रेल भर्ती बोर्ड में कुल 1024 पदों पर भर्ती होगी जिसका विवरण आपने ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देख लिया होगा| इसमें वैकेंसी स्टेशन मास्टर की है जो कि कुल 290 है| इसमें ओपन कैटेगरी में 486 पद, SC में 132 पद, ST में 63 पद, OBC में 246 पद एवं EWS कैटेगरी में 97 पदों में भर्ती होनी है|

rrb ahmedabad ntpc

जो भी आवेदक अहमदाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आवेदन किया है उसे अपना परीक्षा का प्रवेश पत्र उसकी ऑफिशल वेबसाइट से ही प्राप्त करना होगा| इसकी जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से सूचित किया जाएगा| हम आपको यह भी बता दें कि लेटेस्ट खबर और अपडेट के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट विजिट करते रहना होगा|

  1. आरआरबी अहमदाबाद ONLINE REG की वेबसाइट खोलें (https://ahmedabad.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

NOTE: यह सुनिश्चित कर लें की एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी आपकी है और इसमें कोई भी त्रुटि ना हो| किसी कारण यदि आपके नाम, पापा का नाम, फोटो, सिग्नेचर इत्यादि में गलती पाई जाती है तो आपको तुरंत ही आरआरबी अहमदाबाद के हेल्प डेस्क से कांटेक्ट करना होगा| get Support/ Helpline Number is 079 – 22940858

अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड का एडमिट कार्ड

ONLINE RRB REG AJMER NTPC Admit Card for the 1st Stage CBT Exam June 2019 are available अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड में 1773 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें की सबसे ज्यादा स्टेशन मास्टर 560 पदों पर भर्ती होगी| और सबसे कम ट्रेन क्लर्क 5 पदों की भर्ती होगी| यदि हम category-wise देखें तो जनरल कैटेगरी में 756 पद, एससी में 274 पद, एसटी में 99 पद, OBC में 471 पद और EWS Category में 173 पदों पर भर्ती होगी|

rrb ajmer ntpc

जिन भी आवेदकों ने अजमेर आरआरबी बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन किया है उसे किसी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड काली मिलेगा और उस लिंक को क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं| इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हुई है कृपया पढ़ें

  1. आरआरबी अजमेर की वेबसाइट खोलें ((https://ajmer.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

NOTE: Candidate facing any issue in downloading RRB AJMER ONLINE REG NTPC Stage-I CBT EXAM June 2019 admit card, kindly get help from RRB Ajmer Official/ Helpesk at 0145 – 2425230

Download RRB Ajmer NTPC Admit Card

RRB प्रयागराज/ इलाहाबाद भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड

RRB Allahabad/ Praygraj ONLINE RRB REG NTPC Admit card for the June Stage-I CBT Exam are available on official website at https://allahabad.rrbonlinereg.co.in. इलाहाबाद यानी रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज में सबसे अधिक 4099 पदों पर भर्ती होगी| इलाहाबाद आरआरबी में लगभग सभी पदों में भर्ती होनी है| यदि हम कैटेगरी वाइज पदों की संख्या देखें ओपन कैटेगरी में 1662 पद, SC में 596 पद, ST में 348 पद, OBC में 1072 पद, और EWS Category में 421 पदों पर भर्ती होनी है|

rrb allahahbad ntpc 2019

यदि आप इलाहाबाद भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से आपने ऑनलाइन आवेदन भरा है तो आपको आरआरबी इलाहाबाद की NTPC CEN 01/ 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले

  1. आरआरबी इलाहाबाद की वेबसाइट खोलें
  2. उसमें “ डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

NOTE: यह सुनिश्चित कर लें की एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी आपकी है और इसमें कोई भी त्रुटि ना हो| किसी कारण यदि आपके नाम, पापा का नाम, फोटो, सिग्नेचर इत्यादि में गलती पाई जाती है तो आपको तुरंत ही आरआरबी   प्रयागराज/ इलाहाबाद के हेल्प डेस्क से कांटेक्ट करना होगा| 0532 – 2224531

Download RRB (Allahabad) NTPC Stage-I Exam Admit Card

RRB Bangalore Online REG NTPC Admit Card

Railway Recruitment Board Bengaluru (RRB Bangalore) will release Hall Ticket for Stage-1 CBT exam for NTPC Non-Popular Graduate and Under Graduate post. In the admit card, candidate will get complete information regarding the exam date, session (Morning Shift/ Evening Shift/ Afternoon Shift) etc.

rrb bangalore ntpc

आरआरबी भोपाल एडमिट कार्ड डाउनलोड

यदि आपने अपना आवेदन पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल की वेबसाइट से भरा है तो आपको अपना एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट से प्राप्त करना होगा इसके लिए आपको आरआरबी भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक को क्लिक कर अपना आरआरबी एनटीपीसी CEN 01/ 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है

rrb bhopal ntpc

  1. आरबी भोपाल की वेबसाइट खोलें (https://bhopal.rrbonlinereg.co.in/)
  2. उसमें “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

RRB Bhubaneswar Admit Card

rrb bhubaneswar ntpc

बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर (RRB Bilaaspur Online REG NTPC) की बात करें तो यहां पर कुल 1207 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें की ओपन कैटेगरी में 653, SC 142 पद, ST में 71 पद, OBC में 222 पद और EWS केटेगरी में 119 पद की भर्ती होगी| जो भी आवेदक आरआरबी बिलासपुर के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है तो उनको अपना एडमिट कार्ड भी इसकी वेबसाइट से ही लेना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं कृपया आप इस को फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर ले|

सबसे पहले आपको आरआरबी  बिलासपुर की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके पास एक नया पेज खुल जाएगा और वहां पर अपना NTPC CEN 01/ 2019  का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें एवं अपना जन्मतिथि भी डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें इसके बाद में आपको अपना एडमिट कार्ड दिख जाएगा वहां पर दिए गए प्रिंट को क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट कर लें|

rrb bilaspur ntpc

यदि आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप आरआरबी बिलासपुर के हेल्प डेस्क पर फोन पर कॉल कर सकते हैं और अपनी परेशानी बता सकते हैं यहां पर अधिकारी आपको पूरी जानकारी देंगे और आपकी जो भी उलझन  है उसको दूर करेंगे आप दिए गए फोन नंबर पर फोन कर सकते हैं 07752 – 247291

चंडीगढ़ रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़  (RRB Chandigarh Online RRB Reg) की बात करें तो इसमें NTPC CEN 01/ 2019 के कुल 2483 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें की ओपन कैटेगरी में 1014 पद, SC के 371 पद, ST के 190 पद, OBC के 670 पद एवं EWS Category के 238 पदों पर भर्ती होगी|

rrb chandigarh ntpc

जिन भी आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट के माध्यम से किया है तो उनको अपना एडमिट कार्ड भी आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं कि आप अपना प्रवेश पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं और अपना एग्जाम डेट पता करें:

  1. RRB Changigarh की वेबसाइट खोलें (https://chandigarh.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “Admit Card” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

यदि आपको अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कोई भी परेशानी हो रही है या फिर आपके एडमिट कार्ड में नाम, आप पिता का नाम, माता का नाम, एग्जाम सेंटर, फोटो, सिग्नेचर में कोई भी त्रुटि है तो आप आरआरबी चंडीगढ़ को तुरंत बता दें इसके लिए आपको फोन नंबर 0172 – 2730093 पर कॉल करना होगा और अपनी परेशानी के बारे में बताना होगा|

RRB Chennai NTPC Admit Card (chennai.rrbonlinereg.co.in) Download

rrb chennai ntpc

To download admit card for Railway Recruitment Board (RRB Chennai) , you need to visit RRB Online Reg website of Chennai. Find the NTPC CEN 01/ 2019 Stage-1 Admit Card link and click on download. You need to enter the registration number and date of birth. After than, new page will open with exam date, exam session, and other important details available in Admit Card.

In case, you have any issue with website, (Error Page/ Server Technical Error, Slow opening) kindly call to the helpdesk/ support team of RRB Chennai (NTPC) at 044 – 28275323

गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB गोरखपुर में NTPC CEN 01/ 2019 में कुल 1298 पदों की भर्ती होनी है जिसमें की ओपन कैटेगरी यानी कि जनरल कैटेगरी के लिए 527 पोस्ट, एससी केटेगरी में 195 पद, एसटी में 101 पद,  ओबीसी में 347 पद, और ईडब्ल्यूएस केटेगरी में 128 पदों पर भर्ती होगी|

rrb gorakhpur ntpc

जो भी आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र आरआरबी गोरखपुर की वेबसाइट के माध्यम के द्वारा भरा है तो आपको अपना प्रवेश पत्र भी रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर से डाउनलोड करना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया हम नीचे बता रहे हैं|

  1. RRB Online Reg गोरखपुर की वेबसाइट खोलें (https://gorakhpur.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “NTPC CEN 01/ 2019 Admit Card ” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

यदि अभ्यार्थी को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप डरे नहीं आप अपने रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के हेल्प डेस्क पर कॉल करके अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं हम आपको ऑफिशल फोन नंबर ईमेल आईडी यहां दे रहे हैं आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बता करके पूरी सहायता ले सकते हैं कृपया कर आरआरबी गोरखपुर हेल्पलाइन का नंबर 0551 – 2201209 है |

RRB Guwahati NTPC Admit Card

The candidate who have filled online registration for CEN 01/ 2019 from the RRB Guwahati Railway Recruitment Board has to download their Call Letter for CBT Stage-I NTPC Post in June 2019. The exam date timetable, exam center etc. details are available in the admit card. Following are the vacancies available in the RRB Guwahati Railway Zone.

rrb guwahati ntpc

To download admit card, visit (https://guwahati.rrbonlinereg.co.in) and search for “e-Admit Card NTPC CEN 01/ 2019) and click on it.

RRB Jammu & Kashmir

rrb jammu kashmir ntpc

RRB Kolkata CEN 01/ 2019 NTPC Admit Card

Candidate from Kolkata RRB Region has to visit official website of RRB Online Reg Kolkata to download NTPC CEN 01/ 2019 Stage-1st CBT Exam Call Letter Online.

rrb kolkata ntpc

RRB Kolkata NTPC Hall Ticket: https://kolkata.rrbonlinereg.co.in/

मालदा रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड

यदि हम रेलवे भर्ती बोर्ड मालदा (RRB Malda) बात करें तो यहां पर CEN 01/ 2019 NTPC  Bharti के लिए कुल 1043 पदों की भर्ती होनी है, इसमें ओपन कैटेगरी में 480 पद, SC में 140 पद, ST में 75 पद, OBC में 244 पद एवं EWS केटेगरी के 104 पदों पर भर्ती होगी|

rrb malda ntpc

जो भी अभ्यर्थी RRB मालदा की वेबसाइट से आवेदन पत्र भरे हैं उनको अपना प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड मालदा की वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं कृपया कर अपना परिचय डाउनलोड करें|

  1. RRB Online Reg Malda की वेबसाइट खोलें (https://malda.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “ डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

RRB Mumbai Admit Card

After RRB Allahabad, Railway Recruitment Board Mumbai Zone has maximum number of NTPC Post i.e. 3665 posts. The candidate who have applied online RRB Registration Form at (https://mumbai.rrbonlinereg.co.in) has to download e-Admit Card/ Call letter from this website.

rrb mumbai ntpc

Any Help & Support for RRB Mumbai. Kindly call on 022-23090422

मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड

RRB मुजफ्फरपुर में सबसे कम 329 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें category-wise की बात करें तो ओपन कैटेगरी में 132 पद, एससी में 51, एसटी एसटी में 25, ओबीसी में 87 पद एवं ईडब्ल्यूएस केटेगरी में 34 पदों पर भर्ती होनी है| जो भी अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा है उसको अपना प्रवेश पत्र भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा|इसकी पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं|

rrb muzaffarpur ntpc

  1. RRB Online Reg मुजफ्फरपुर की वेबसाइट खोलें (https://muzaffarpur.rrbonlinereg.co.in)
  2. उसमें “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें
  3. उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. नीचे कैप्चा दिए हुए को डालें
  5. और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट/ डाउनलोड

यदि आपको रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर की वेबसाइट में अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप आरआरबी मुजफ्फरपुर की हेल्प डेस्क/ हेल्पलाइन पर फोन करके बता सकते हैं 0621 – 2213405

RRB Patna (पटना रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड)

रेलवे भर्ती बोर्ड पटना कि हम यदि NTPC CEN 01/ 2019  की बात करें तो इसमें कुल 1039 पदों की भर्ती होनी है जिनमें लगभग सभी पद हैं| ओपन कैटेगरी में 362 पद, ऐसी में 181 पद, एसटी में 139 पद, ओबीसी में 252 पद एवं ईडब्ल्यूएस केटेगरी में 103 पदों पर भर्ती होनी है|

rrb patna ntpc

जो भी अभ्यर्थी जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड पटना के वेबसाइट के माध्यम से भरा है उनको अपना प्रवेश पत्र आरआरबी पटना की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूर्ण जानकारी हम नीचे दे रहे हैं कृपया करके इनको फॉलो करें:- 0612 – 2677680

Download Patna NTPC Admit Card at (https://patna.rrbonlinereg.co.in/)

रांची रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB रांची NTPC Stage-I CBT 2019 परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आपको रेलवे भर्ती बोर्ड रांची की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर प्राप्त कर सकते हैं|

rrb ranchi ntpc

रांची रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी CEN 01/ 2019  में कुल 13 से 86 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें की ओपन कैटेगरी के 548 पद, एसटीके 98 पद, एससी के 226 पद, ओबीसी के 368 पद एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 146 पदों पर भर्ती होगी|

यदि किसी भी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो आप आरआरबी पटना के सहायता केंद्र पर कॉल कर सकते हैं फोन करने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर ले क्योंकि  अधिकारी आपसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पूछेंगे कृपया करके अपना आरआरबी एनटीपीसी का रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें| अधिक जानकारी के लिए आप 0651 – 2462429 पर फोन कर सकते हैं|

RRB Secunderabad Hall Ticket

Total 3234 NTPC Post is advertised for RRB Secunderabad Railway zone. The candidate who have filled online application from this region has to download call letter cum E-Hall Ticket for NTPC Stage-I CBT Exam June 2019.

rrb secunderabad ntpc

To download admit card of RRB Secunderabad: https://secunderabad.rrbonlinereg.co.in

RRB – Siliguri

rrb silliguri ntpc

RRB Thiruvananthapuram Hall Ticket

Railway Recruitment Board Thiruvananthapuram has acceptied online registration for CEN 01/ 2019 for NTPC vacancies. The submission of form is over. Now, the candidate are looking for the NTPC Stage-I CBT Exam Admit Card.

rrb thiruvananthapuram ntpc

The RRB ONLINE REG website of Thiruvananthapuram will contain the Hall Ticket. Download and check the exam center, schedule, exam center etc. (https://thiruvananthapuram.rrbonlinereg.in)

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x